Flipkart की सबसे बड़ी सेल शुरू: iPhone 16 से लेकर Realme GT 6 पर जबरदस्त डिस्काउंट, चूक गए तो पछताएंगे!

Flipkart Freedom Sale 2025
X

Flipkart Freedom Sale 2025

Flipkart Freedom Sale 2025 शुरू हो गई है। सेल में iPhone 16, Realme GT 6, Galaxy S24 और अन्य स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर्स, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज डील्स भी उपलब्ध हैं। ऑफर खत्म होने से पहले देखें डील्स डिटेल।

Flipkart Freedom Sale 2025: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने अपनी सबसे बड़ी सेल Freedom Sale 2025 की घोषणा कर दी है। यह सेल आज (1 अगस्त) दोपहर 12 बजे से सभी ग्राहकों के लिए शुरू हो रही है। हालांकि, Flipkart Plus और VIP मेंबर्स को पहले से एक्सेस मिल चुका है। यह स्वतंत्रता दिवस थीम पर आधारित सेल कुल 8 दिनों तक चलेगी, जिसमें Apple, Samsung, Nothing, Realme और Vivo जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त छूट मिलेगी।

अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह मौका हाथ से न जाने दें। Flipkart ने चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज बोनस जैसे कई शानदार ऑफर्स भी शामिल किए हैं। स्टॉक लिमिटेड है, इसलिए देरी करने पर पछताना पड़ सकता है।

Flipkart Freedom Sale 2025: बैंक ऑफर्स

Flipkart ने ICICI Bank और Bank of Baroda कार्ड्स के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत क्रेडिट कार्ड या EMI से खरीदारी करने पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Flipkart Plus मेंबर्स अपने SuperCoins का उपयोग करके अतिरिक्त बचत भी कर सकते हैं।

Flipkart Freedom Sale 2025: स्मार्टफोन डील्स

Flipkart की वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज के जरिए कुछ प्रमुख डील्स को पहले ही टीज़ किया गया है। जो इस प्रकार है-

स्मार्टफोन

सेल प्राइस

मूल्य (लॉन्च प्राइस)

iPhone 16

₹69,999

₹79,900

iPhone 16e (128GB)

₹54,900

₹59,900

Moto Edge 60 Fusion

₹20,999

₹25,999

Samsung Galaxy S24 FE

₹35,999

₹59,999

Samsung Galaxy S24

₹46,999

₹74,999

Nothing Phone 3a

₹21,999

₹27,999

Vivo T4 5G

₹27,999

₹32,999

Poco F7 5G

₹29,999

₹31,999







WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story