बजट में नया धांसू 5G फोन लाया Samsung: 6,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ मिलेगा 6 साल का अपडेट

Samsung Galaxy A07 5G थाईलैंड में लॉन्च हो गया है। फोन में 6,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले और 6 साल का Android अपडेट सपोर्ट मिलता है। जानें कीमत और फीचर्स।

Updated On 2026-01-14 11:24:00 IST

Samsung Galaxy A07 5G Launched 

Samsung Galaxy A07 5G Launched: सैमसंग ने अपना नया बजट फोन Samsung Galaxy A07 5G को थाईलैंड में चुपचाप लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी, 50MP का पावरफुल कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। खास बात यह है कि कंपनी इस किफायती 5G फोन को 6 साल तक Android अपडेट और सिक्योरिटी पैच देने वाली है, जो इसे अपनी कैटेगरी में एक मजबूत विकल्प बनाता है। बजट में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट चाहने वालों के लिए यह फोन एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है।

Samsung Galaxy A07 5G की भारत में कीमत, उपलब्धता

सैमसंग गैलेक्सी A07 5G फिलहाल थाईलैंड में दो कॉन्फ़िगरेशन में लिस्टेड है। इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत THB 5,499 (लगभग ₹15,800) है। वहीं, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत THB 5,999 (लगभग ₹17,200) है। यह फोन कंपनी की वेबसाइट पर सूचीबद्ध विभिन्न रिटेल आउटलेट्स के जरिए ब्लैक और लाइट वायलेट रंग विकल्पों में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A07 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी A07 5G में 6.7-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) PLS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है, जिसमें फ्रंट कैमरा मौजूद है।

यह स्मार्टफोन 6nm ऑक्टा-कोर चिपसेट (जैसे MediaTek Dimensity 6300 SoC) से लैस है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। लिस्टिंग के अनुसार, स्टोरेज को डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन डुअल नैनो-SIM को सपोर्ट करता है।

गैलेक्सी A07 5G में Android 16 आधारित Samsung One UI 8.0 दिया गया है। सैमसंग ने पुष्टि की है कि इस हैंडसेट को छह बड़े Android अपडेट और छह साल तक सिक्योरिटी पैच मिलेंगे।

कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर (f/1.8 अपर्चर), 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी A07 5G में 6,000mAh की बैटरी है, जो USB Type-C पोर्ट के जरिए 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G Sub-6, 4G LTE, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3 और GPS शामिल हैं। फोन को IP54 रेटिंग मिली है, जो इसे धूल और पानी की छींटों से बचाती है।

गैलेक्सी A07 5G में दाईं ओर Samsung का Key Island डिज़ाइन दिया गया है, जहां पावर और वॉल्यूम बटन स्थित हैं। पावर बटन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के रूप में भी काम करता है। फोन का आकार 167.4×77.4×8.2mm है और इसका वजन 199 ग्राम है।

Tags:    

Similar News

₹6,999 में GPS वाली स्मार्टवॉच लाया Noise: AI फीचर्स के साथ मिलेगी AMOLED डिस्प्ले, फुल चार्ज पर चलेगी 7 दिन

Blinkit नहीं करेगा 10-मिनट में डिलीवरी: सरकारी दखल और गिग वर्कर्स की हड़ताल के बाद लिया फैसला