कंफर्म!: 22 जनवरी को लॉन्च होगा Realme Neo 8, धांसू 8,000mAh बैटरी, 24GB RAM के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

रियलमी ने ऐलान किया है कि वह अपना नया पावरफुल फोन Realme Neo 8 को 22 जनवरी को लॉन्च करेगा। इसमें 8,000mAh बैटरी, 24GB RAM के साथ कई दमदार फीचर्स मिलेंगे। देखिए पूरी डिटेल।

Updated On 2026-01-13 13:48:00 IST

Realme Neo 8 Launched Date: Realme जल्द ही अपना नया पावरफुल स्मार्टफोन Realme Neo 8 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपना नया हैंडसेट जनवरी के आखिरी तक लॉन्च करेगा। यह फोन शक्तिशाली 8,000mAh बैटरी, 24GB RAM के साथ आएगा। साथ ही इसमें AMOLED M14 डिस्प्ले और IP68/69 डस्ट व वॉटर रेजिस्टेंस जैसे कई अन्य धांसू फीचर्स मिलेंगे। 

यह स्मार्टफोन लॉन्च के बाद, चीन में iQOO Z11 Turbo और OnePlus Ace 6T को कड़ी टक्कर देगा, क्योंकि ये सभी फोन एक ही Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट से लैस होंगे। आइए जानते हैं इस अपकमिंग फोन से जुड़ी अब तक की सभी अहम जानकारियां।

Realme Neo 8 के स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme Neo 8 में 6.78-इंच का कस्टमाइज्ड AMOLED M14 डिस्प्ले मिलेगा, जो 1.5K रेजोल्यूशन, 165Hz रिफ्रेश रेट और 6,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। यह फोन Android 16 पर आधारित Realme UI 7 के साथ आएगा। परफॉर्मेंस के लिए Realme Neo 8 में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा। डिवाइस की TENAA सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि यह फोन 24GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। फोन में 8,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme Neo 8 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ), 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (3x ऑप्टिकल ज़ूम) शामिल होगा। इसके अलावा, फोन के बैक पैनल पर Halo Awakening RGB लाइटिंग दी जाएगी, जो पुराने Realme GT Neo 5 जैसी होगी।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। अन्य फीचर्स में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर, मेटल फ्रेम, ग्लास बैक और IP68/69 डस्ट व वॉटर रेजिस्टेंस शामिल हैं। फिलहाल Realme Neo 8 की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Tags:    

Similar News