7,200mAh बैटरी वाला धांसू फोन लाया Vivo: वॉटरप्रूफ बॉडी, 44W चार्जिंग के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स, देखिए डिटेल्स

Vivo Y500i चीन में लॉन्च हो गया है। फोन में 7,200mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग, IP68/69 वॉटरप्रूफ बॉडी, 120Hz डिस्प्ले और 512GB तक स्टोरेज मिलता है। कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल्स पढ़ें।

Updated On 2026-01-13 11:29:00 IST

Vivo Y500i Launched with 7200mAh battery

Vivo ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y500i लॉन्च कर दिया है, जो खास तौर पर उन यूज़र्स को ध्यान में रखकर लाया गया है जिन्हें लंबी बैटरी लाइफ और मजबूत बॉडी वाला फोन चाहिए। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,200mAh की बड़ी बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में वॉटरप्रूफ (IP68/69) बॉडी, 120Hz डिस्प्ले, Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर और 512GB तक स्टोरेज जैसे कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं Vivo Y500i के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत की पूरी डिटेल्स।  

Vivo Y500i के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Vivo Y500i में 6.75-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन 1570 x 720 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो Vivo Y500i में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 8GB और 12GB RAM विकल्पों में उपलब्ध है। 8GB वेरिएंट में LPDDR5X RAM, जबकि 12GB वेरिएंट में LPDDR4X RAM मिलती है। स्टोरेज के लिए 128GB, 256GB और 512GB (UFS 3.1) विकल्प दिए गए हैं। Vivo की मेमोरी फ्यूज़न टेक्नोलॉजी के ज़रिए वेरिएंट के अनुसार 12GB या 8GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट भी मिलता है।

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। Vivo Y500i में 7,200mAh की सिंगल-सेल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो 44W फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस OriginOS 6 पर चलता है, जो संभवतः Android 16 पर आधारित है। कैमरा सेक्शन में फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा (f/2.2 अपर्चर) दिया गया है। वहीं पीछे की तरफ 50MP का सिंगल कैमरा (f/1.8 अपर्चर) मौजूद है, जिसमें ऑटोफोकस सपोर्ट मिलता है।

अन्य फीचर्स में डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 4.2, मल्टीपल सैटेलाइट सिस्टम के साथ GPS, USB-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, IR ब्लास्टर और ज़रूरी सेंसर शामिल हैं। ड्यूरेबिलिटी के लिए Vivo Y500i को IP68/69 डस्ट और वॉटर रेज़िस्टेंस रेटिंग मिली है। साथ ही इसमें SGS गोल्ड लेबल 5-स्टार ड्रॉप और शॉक रेज़िस्टेंस सर्टिफिकेशन भी दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो फोन का साइज 166.64 x 78.43 x 8.49mm है और वजन लगभग 219 ग्राम है।

Vivo Y500i की कीमत और उपलब्धता

Vivo Y500i चीन में Galaxy Silver, Obsidian Black और Phoenix Gold कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। यह फोन निम्न वेरिएंट्स में उपलब्ध है:

  • 8GB + 128GB – 1,499 युआन (~$210)
  • 8GB + 256GB – 1,799 युआन (~$250)
  • 8GB + 512GB – 1,999 युआन (~$280)
  • 12GB + 256GB – 1,999 युआन (~$280)
  • 12GB + 512GB – 2,199 युआन (~$315)
Tags:    

Similar News