₹6,999 में GPS वाली स्मार्टवॉच लाया Noise: AI फीचर्स के साथ मिलेगी AMOLED डिस्प्ले, फुल चार्ज पर चलेगी 7 दिन
NoiseFit Pro 6R भारत में लॉन्च हो गई है। ₹6,999 की कीमत वाली इस GPS स्मार्टवॉच में 1.46-इंच AMOLED डिस्प्ले, AI फीचर्स, 7 दिन की बैटरी लाइफ और Strava सपोर्ट मिलता है।
NoiseFit Pro 6R Launched: टेक कंपनी Noise ने मंगलवार को भारत में अपनी स्मार्टवॉच लाइनअप में नया NoiseFit Pro 6R लॉन्च किया है। यह स्मार्टवॉच फिलहाल कंपनी की वेबसाइट और विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। NoiseFit Pro 6R को लेदर स्ट्रैप, सिलिकॉन स्ट्रैप और मेटल स्ट्रैप वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनमें अलग-अलग कलर ऑप्शन्स मिलते हैं।
नया NoiseFit Pro 6R 42mm के राउंड डायल के साथ आता है, जिसमें 1.46-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टवॉच Android और iOS दोनों स्मार्टफोन्स के साथ कम्पैटिबल है। कंपनी का दावा है कि NoiseFit Pro 6R एक बार चार्ज करने पर 7 दिन तक की बैटरी लाइफ देगा।
NoiseFit Pro 6R की भारत में कीमत और उपलब्धता
NoiseFit Pro 6R की भारत में शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है, जो लेदर और सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट्स के लिए रखी गई है। वहीं, मेटल स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। यह स्मार्टवॉच फिलहाल Amazon, Flipkart और Noise India की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। लेदर स्ट्रैप वेरिएंट ब्राउन और ब्लैक कलर में आता है। मेटल स्ट्रैप ऑप्शन टाइटेनियम और क्रोम ब्लैक शेड्स में उपलब्ध है, जबकि सिलिकॉन स्ट्रैप मॉडल ब्लैक और स्टारलाइट गोल्ड रंगों में पेश किया गया है।
NoiseFit Pro 6R के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
NoiseFit Pro 6R में कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड-ऑक्सीजन (SpO₂) ट्रैकिंग और स्ट्रेस ट्रैकिंग शामिल हैं। इसके अलावा, यह यूज़र की नींद की गुणवत्ता के आधार पर स्लीप स्कोर भी प्रदान करता है। यह बॉडी रिकवरी और फिजिकल एक्टिविटी के लिए तैयारी का आकलन करने के लिए विभिन्न हेल्थ मेट्रिक्स को ट्रैक कर Readiness Score भी देता है। इसमें मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग का फीचर भी मौजूद है।
स्मार्टवॉच में 1.46-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक है। इसमें 42mm का राउंड डायल मिलता है। NoiseFit Pro 6R को डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है, वहीं कंपनी का दावा है कि यह 100 मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंट है।
इसमें दाईं ओर एक क्राउन और एक नेविगेशन बटन दिया गया है। यह स्मार्टवॉच Android और iOS दोनों डिवाइसेज़ के साथ काम करती है। कंपनी के अनुसार, NoiseFit Pro 6R सामान्य इस्तेमाल में 7 दिन तक की बैटरी लाइफ और स्टैंडबाय मोड में 30 दिन तक चल सकती है। यह लगभग दो घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
NoiseFit Pro 6R में इन-बिल्ट GPS दिया गया है, जो Strava इंटीग्रेशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें Noise AI Pro फीचर भी मौजूद है, जो हेल्थ इनसाइट्स, डिवाइस कंट्रोल्स और AI-आधारित वॉच फेस जेनरेशन की सुविधा देता है।