OnePlus Ace 6 Ultra: 8,000mAh बैटरी वाला पावरफुल फोन जल्द हो सकता है लॉन्च, डिटेल्स हुई लीक
OnePlus Ace 6 Ultra को लेकर बड़े लीक्स सामने आए हैं। फोन में 6.59-इंच फ्लैट LTPS डिस्प्ले, 8,000mAh से बड़ी बैटरी और दमदार परफॉर्मेंस हार्डवेयर मिल सकता है। जानें पूरी डिटेल्स।
OnePlus Ace 6 Ultra Launched Update: OnePlus कथित तौर पर अपनी Ace सीरीज़ के नए वर्ज़न OnePlus Ace 6 Ultra पर काम कर रहा है। टिपस्टर के मुताबिक, इस फोन में 6.59-इंच का फ्लैट डिस्प्ले और 8,000mAh से बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। यह डिवाइस खासतौर पर बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस को बैलेंस करने के लिए डिजाइन किया जा रहा है, संभवतः एक मिड-साइज़, हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन के रूप में। शुरुआती लीक में फोन के LTPS पैनल, परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड हार्डवेयर और उन्नत कूलिंग टेक्नोलॉजी के संकेत मिले हैं, जो इसे गेमिंग व हल्के-भारी यूज़ के लिए बेहतर विकल्प बना सकते हैं।
OnePlus Ace 6 Ultra: बड़ी बैटरी और फ्लैट डिस्प्ले के साथ होंगे ये बड़े अपग्रेड्स
Weibo के टिप्स्टर Digital Chat Station का दावा है कि एक “जियाजिया” (चीनी से अनुवादित) फैक्ट्री ने एक नए डिवाइस के लिए 6.59-इंच फ्लैट डिस्प्ले का परीक्षण शुरू कर दिया है। टिप्स्टर के अनुसार, इस हैंडसेट में 1.5K LTPS स्क्रीन होगी, जिसमें बड़े गोल कोने और चारों तरफ समान बेज़ल होंगे। बताया गया है कि यह फोन अभी टेस्टिंग फेज़ में है और इसे मिड-साइज़ परफॉर्मेंस मॉडल के रूप में पोज़िशन किया जा रहा है।
पोस्ट के कमेंट सेक्शन में टिप्स्टर ने कथित तौर पर यह भी स्पष्ट किया कि यह डिस्प्ले Samsung की बजाय किसी घरेलू चीनी सप्लायर से लिया गया है। बैटरी क्षमता को लेकर पूछे जाने पर, टिप्स्टर ने कहा कि मिड-साइज़ डिस्प्ले वाले फोन 8,000mAh से शुरू होने वाली बैटरी क्षमता तक आसानी से पहुंच पा रहे हैं, जबकि बड़े डिस्प्ले वाले फोन में बैटरी साइज बढ़ाने में अधिक सीमाएं आती हैं।
स्क्रीन साइज, बैटरी से जुड़ी चर्चाओं और बार-बार परफॉर्मेंस-फोकस्ड हार्डवेयर के ज़िक्र के आधार पर माना जा रहा है कि यह आने वाला डिवाइस OnePlus का ही नया मॉडल हो सकता है, हालांकि कंपनी ने अभी तक किसी नए स्मार्टफोन की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
इससे पहले आई रिपोर्ट्स में एक OnePlus इंजीनियरिंग प्रोटोटाइप का ज़िक्र था, जिसमें 6.78-इंच 1.5K LTPS फ्लैट डिस्प्ले और 165Hz रिफ्रेश रेट बताया गया था। कहा गया था कि यह प्रोटोटाइप MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट से लैस है और इसमें उन्नत कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ परफॉर्मेंस-सेंट्रिक डिज़ाइन दिया गया है।
पहले के लीक के अनुसार, इस प्रोटोटाइप को संभावित रूप से OnePlus Ace 6 Ultra माना जा रहा था। इसमें बड़े गोल कोने, अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 8,000mAh-क्लास बैटरी के साथ टेस्टिंग की जा रही थी। भविष्य के वर्ज़न में इसमें 9,000mAh बैटरी, कस्टम परफॉर्मेंस ट्यूनिंग और एक एक्टिव कूलिंग फैन भी शामिल हो सकता है।