4 दिन का इंतजार!: ₹15,999 में आ रहा Realme P4x 5G, धांसू 7000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 90FPS BGMI सपोर्ट

Realme P4x 5G भारत में 4 दिसबंर को लॉन्च होने जा रहा है। फोन की कीमत ₹15,999 से शुरू हो सकती हैं। इसमें पावरफुल 7000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 90FPS BGMI सपोर्ट और तगड़ा प्रोसेसर मिलेगा।

Updated On 2025-11-30 10:20:00 IST

Realme P4x 5G भारत में 16 हजार रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च होगा।  

रियलमी भारतीय मार्केट में नया बजट स्मार्टफोन Realme P4x 5G को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हैंडसेट के साथ ब्रांड Realme Watch 5 घड़ी को भी पेश करेगी। दोनों डिवाइस का Flipkart की माइक्रोसाइट्स पर लैंडिंग पेज लाइव है। जहां इनके मुख्य फीचर्स और डिटेल्स से पर्दा उठ गया है। लेकिन अब हालिया लीक में हैंडसेट की कीमत भी सामने आ गई है।

लीक के मुताबिक, Realme P4x 5G स्मार्टफोन भारत में ₹15,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। फनो में पावरफुल 7000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 90FPS BGMI सपोर्ट और तगड़ा प्रोसेसर भी मिलेगा। आइए अब इस डिवाइस की अभ तक सामने आई सभी डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानें।

Realme P4x 5G का इंडिया प्राइस (संभावित)

विश्वसनीय टिप्स्टर @yabhishekhd ने Realme P4x 5G के सभी वेरिएंट्स की कीमत शेयर की है। इनके मुताबिक, भारतीय. बाजार में रियलमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन 3 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा। इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹15,999 होगी। वहीं, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹17,499 और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ₹19,499 होगी। इन कीमतों के साथ यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में आता है।

Realme P4x 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

एक पुराने लीक में बताया गया था कि Realme P4x 5G में 6.72-इंच का LCD डिस्प्ले होगा, जो FHD+ रेज़ोल्यूशन सपोर्ट करेगा। स्क्रीन reportedly 144Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी। Realme इसे "सनलाइट डिस्प्ले" कहता है। फोन में Dimensity 7400 Ultra 5G चिप दी गई है। यह 18GB डायनेमिक RAM सपोर्ट करता है (8GB RAM + 10GB वर्चुअल RAM)। स्टोरेज 256GB तक जाता है और यह UFS 3.1 स्पीड पर आधारित है। Realme का दावा है कि फोन का AnTuTu स्कोर 780000+ है। डिवाइस में 5300 mm² VC FrostCore कूलिंग सिस्टम भी है।

फोन में 7000 mAh बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। पीछे की तरफ 50MP का AI कैमरा है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। फोन में मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन भी है।

Realme का कहना है कि P4x 5G अपने प्रतियोगियों से बेहतर है- बेहतर चिपसेट, अधिक AnTuTu स्कोर, और सिर्फ 760 ms की ऐप लॉन्च स्पीड के साथ। कंपनी का दावा है कि YouTube प्लेबैक के दौरान फोन का अधिकतम तापमान सिर्फ 38°C रहता है। फोन BGMI में 90 FPS सपोर्ट करता है। बैटरी के लिहाज से, Realme का दावा है कि यह 9 घंटे अतिरिक्त FPS गेमिंग, 25.5 घंटे अतिरिक्त Instagram उपयोग, और 20.6 घंटे अतिरिक्त YouTube वॉचिंग प्रदान करता है। ऑडियो आउटपुट 82 dB रेट किया गया है। Realme P4x 5G ग्रीन, सिल्वर और पिंक रंगों में उपलब्ध होगा।

Tags:    

Similar News