सिर्फ ₹10,499 में आया नया 5G फोन: इसमें है 6,000mAh बैटरी, 18GB तक रैम, गीले हाथ से भी कर सकेंगे यूज
रियलमी ने भारत में नया Realme P3 Lite 5G लॉन्च किया है। इसमें 6000mah की बैटरी और 18GB तक वर्चुअल रैम मिलती है। खास बात है कि इसकी कीमत सिर्फ 10,499 रुपए रखी गई है।
Realme P3 Lite 5G भारत में लॉन्च हुआ।
Realme P3 Lite 5G Launched: Realme ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme P3 Lite 5G लॉन्च कर दिया है। यह हैंडसेट MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस है। इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 32MP कैमरा मिलता है। कंपनी का कहना है कि यह फोन Rainwater Smart Touch टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसे गीले हाथों से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए अब इसकी कीमत और अन्य फीचर्स जानें।
Realme P3 Lite 5G: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Realme P3 Lite 5G एक बजट 5G स्मार्टफोन है जो दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें 6.67-इंच का HD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 625 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। फोन में 6nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB या 6GB फिजिकल RAM के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ 18GB तक वर्चुअल RAM का सपोर्ट और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोSD कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप में 32MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। पावर के लिए इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन Android 15 आधारित Realme UI 6.0 पर चलता है।
डिज़ाइन की बात करें तो यह IP64 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनाता है। खास बात यह है कि इसमें Rainwater Smart Touch फीचर दिया गया है, जिससे फोन गीले हाथों से भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑडियो के लिए इसमें Hi-Res सर्टिफिकेशन और OReality साउंड सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी और सेंसर में फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक्सेलेरोमीटर, लाइट सेंसर, फ्लिकर और जियोमैग्नेटिक सेंसर शामिल हैं।
फोन की बॉडी ArmorShell Tough Build के साथ आती है और इसे मिलिट्री ग्रेड शॉक टेस्ट पास बताया गया है। इसका वजन 197 ग्राम है और डायमेंशन्स 165.70×76.22×7.94mm हैं।