₹7,000 से कम में Realme Narzo 80 Lite कल होगा लॉन्च: मिलेगी 6300mAh बैटरी, 15W फास्ट चार्जिंग
Realme Narzo 80 Lite फोन भारत में कल लॉन्च होगा। इसकी कीमत 7 हजार रुपए से कम होगी। इसमें 6300mAh बैटरी के साथ 15W की फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलेगी।
Realme Narzo 80 Lite Launched Tomorrow in india
Realme Narzo 80 Lite Launched Tomorrow: Realme कल यानी 23 जुलाई को भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन Narzo 80 Lite लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिर्फ ₹7,000 से कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आएगा। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी 6300mAh की Massive बैटरी, जो एक बार चार्ज होने पर दो दिन तक का बैकअप दे सकती है। इसके साथ 15W टाइप-C फास्ट चार्जर और रिवर्स चार्जिंग जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। लॉन्च के बाद यह डिवाइस Amazon पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
Realme Narzo 80 Lite की लॉन्चिंग डिटेल्स
अमेजन पर लाइव लैंडिंग पेज के मुताबिक, Realme Narzo 80 Lite भारत में कल 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। किफायती दाम में जबरदस्त बैटरी और फीचर्स के साथ यह फोन एंट्री लेवल सेगमेंट में एक नया विकल्प बनेगा। इसकी कीमत 7000 रुपए से भी कम होगी। कंपनी ने बेहतर सर्विस के लिए Realme Care+ का भी वादा किया है जिसमें देशभर में 550+ सर्विस सेंटर, 500+ शहरों में सुविधा, 95% फर्स्ट टाइम रिजॉल्यूशन, 1 साल की रिपेयर वारंटी और 10 दिन का रिप्लेसमेंट पॉलिसी दी जाएगी।
Realme Narzo 80 Lite के फीचर्स
अमेजन पर लाइन पेज के मुताबकि, आने वाले Realme Narzo 80 Lite की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6300mAh की Massive Battery है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने के बाद यह फोन पूरे 2 दिन तक आराम से चलेगा। इसके साथ 15W टाइप-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। सिर्फ 5 मिनट चार्ज करने पर 5.4 घंटे तक Spotify और 2.3 घंटे तक कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
बेहतरीन बैकअप और रिवर्स चार्जिंग
फोन में 6W रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है जिससे आप जरूरत पड़ने पर अन्य डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं। फोन से 46.5 घंटे कॉलिंग, 20.7 घंटे वीडियो प्लेबैक और 13.6 घंटे गेमिंग का मजा लिया जा सकता है।
अमेजन पर लॉन्च, 4+ स्टार रेटिंग का दावा
Realme Narzo 80 Lite को Amazon Specials के तहत लॉन्च किया जा रहा है। रियलमी का दावा है कि Narzo सीरीज को दुनियाभर में 22.5 मिलियन+ यूजर्स पसंद करते हैं। लॉन्च के बाद यह फोन अमेजन पर 4+ स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़िए...
Asus Vivobook 14: Snapdragon X प्रोसेसर के साथ लॉन्च, फुल चार्ज पर 29 घंटे चलेगी बैटरी
32W साउंड वाले दो दमदार स्पीकर लाया Philips: फुल चार्ज में चलेंगे 10 घंटे, कीमत ₹1,299 से शुरू