50Mp सेल्फी कैमरा वाले 3 धांसू फोन ला रहा Xiaomi: मिलेगा नया प्रोसेसर और 6.5-इंच स्क्रीन, डिटेल्स हुई लीक

Xiaomi 16 series may Launch soon with 50Mp selfie camera
X

Xiaomi 16 series may Launch soon with 50Mp selfie camera

शाओमी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 16 को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, सीरीज में तीन वेरिएंट शामिल होंगे, जो 50MP सेल्फी कैमरा से लैस होंगे।

Xiaomi 16 Series Launch Update: Xiaomi एक बार फिर स्मार्टफोन बाजार में हलचल मचाने की तैयारी है। कंपनी अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 16 को बाजार में पेश करने की तैयारी में है। इस सीरीज में बेस वेरिएंट के साथ दो Pro मॉडल होंगे। इन फोन्स में Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर मिलेगा, जो परफॉर्मेंस को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। खास बात यह है कि इन तीनों में से मुख्य मॉडल Xiaomi 16 में 6.5-इंच की स्क्रीन दी जाएगी, जो इसे कॉम्पैक्ट और पावरफुल दोनों बनाएगी। इतना ही नहीं, इनमें डिवाइस में 50MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। हाल ही में लीक हुई जानकारियों से पता चला है कि ये फोन यूजर्स को बेहतरीन बैलेंस्ड अनुभव के साथ पेश होंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में और भी खास बातें।

Xiaomi 16 सीरीज में मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप
मशहूर टिप्स्टर Digital Chat Station के अनुसार, Xiaomi 16 सीरीज में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। हालांकि किस मॉडल में यह कैमरा होगा यह साफ़ नहीं है, लेकिन संभावना है कि Xiaomi 16 Pro Mini, Xiaomi 16, और Xiaomi 16 Pro तीनों में यह सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

जहाँ तक Xiaomi 16 Pro Mini (संभावित नाम) की बात है, उसमें एक बड़ा मेन कैमरा सेंसर, पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और वायरलेस चार्जिंग जैसे हाई-एंड फीचर्स होंगे। लेकिन उसके प्रोटोटाइप में फिलहाल Xiaomi 16 की तुलना में छोटी बैटरी है। हालांकि, कंपनी इसे और बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।

Xiaomi 16: बेहतर बैटरी और संतुलित परफॉर्मेंस के साथ
टिप्स्टर का मानना है कि स्टैंडर्ड Xiaomi 16 मॉडल कुछ यूजर्स के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें एक बड़ी बैटरी होगी और यह एक पावरफुल, कॉम्पैक्ट और बैलेंस्ड स्मार्टफोन साबित हो सकता है।

Xiaomi 16 Pro Mini में 6.3-इंच, Xiaomi 16 Pro में 6.8-इंच, और Xiaomi 16 में 6.5-इंच की स्क्रीन दिए जाने की उम्मीद है। तीनों ही मॉडल्स में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट हो सकता है।

Xiaomi 16 Ultra और 16S Pro अगले साल आएंगे
Xiaomi 16 सीरीज़ में आगे चलकर Xiaomi 16 Ultra और Xiaomi 16S Pro भी शामिल किए जा सकते हैं, जिनके 2026 की पहली छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि Xiaomi 16S Pro में अगली पीढ़ी का Xring O2 टेक्नोलॉजी मिलेगा। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि Xiaomi 16 Ultra में Xring O2 होगा या फिर वही Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर।

ये भी पढ़िए...

32W साउंड वाले दो दमदार स्पीकर लाया Philips: फुल चार्ज में चलेंगे 10 घंटे, कीमत ₹1,299 से शुरू

लॉन्च हुए Oppo K13 Turbo और Turbo Pro: 7000mAh बैटरी, 80W चार्जिंग, RGB लाइट्स के साथ; इतनी है कीमत

Bumper Offer: ₹25,999 के 5G फोन पर ₹21,000 डिस्काउंट, खरीदने की मची होड़


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story