Honor लाया नया सस्ता स्मार्टफोन: 10% बैटरी चार्ज होने पर मिलेगा 65 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, जानिए कीमत-फीचर्स

Honor ने चीन में नया बजट स्मार्टफोन Honor Play 10A लॉन्च किया है। यह फोन MediaTek Dimensity 6300, 5,300mAh बैटरी, 6.75-इंच LCD डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, Android 15 और MagicOS 9 के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 10% चार्ज होने पर भी यह 65 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देता है।

Updated On 2025-12-24 16:20:00 IST

Honor Play 10A Launched: Honor ने अपने घरेलू बाजार चीन में नया स्मार्टफोन Honor Play 10A लॉन्च किया है। यह डिवाइस बजट प्राइस के साथ बड़ी बैटरी और MediaTek के Dimensity चिपसेट के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी महज 10% चार्जिंग पर 65 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने की क्षमता रखता है। जानिए इस बजट फोन के फीचर्स और कीमत के बारें में विस्तार से। 

Honor Play 10A स्पेसिफिकेशन्स

चाइनीज़ ब्रांड ने Honor Play 10A को 6.75-इंच की लंबी LCD स्क्रीन के साथ लॉन्च किया है। इस स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन HD+, 90Hz रिफ्रेश रेट, लो लाइट मोड (आंखों की सुरक्षा के लिए) और ई-बुक मोड है।

इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 SoC है, जो 6GB RAM और 128GB इंटर्नल स्टोरेज तक के साथ आता है। इसे 5,300mAh की बड़ी बैटरी द्वारा पावर किया जाता है, जो 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। Honor का दावा है कि केवल 10% बैटरी चार्ज होने पर भी Play 10A 65 घंटे का स्टैंडबाय टाइम (स्क्रीन बंद) और 3.4 घंटे की टॉक टाइम देगा।

बॉक्स से बाहर यह बजट फोन Android 15 OS आधारित MagicOS 9 कस्टम स्किन पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए, रियर कैमरा 13MP का है और फ्रंट में 5MP कैमरा है, जो सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए उपयोगी है। अन्य फीचर्स में microSD कार्ड स्लॉट, फेस अनलॉक, डुअल नैनो सिम और शॉक-रेज़िस्टेंट बॉडी शामिल हैं।

प्राइसिंग और उपलब्धता

Honor Play 10A को चीन में तीन रंग विकल्पों में लॉन्च किया गया है: Lake Blue, Blue Sky और Ink Rock Black। इसका शुरुआती प्राइस 799 युआन (लगभग 114 अमेरिकी डॉलर) है, जो 4GB + 128GB मॉडल के लिए है। वहीं, 6GB + 128GB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 899 युआन (लगभग 128 अमेरिकी डॉलर) है।

Tags:    

Similar News