Realme Pad 3 5G: 6 जनवरी को लॉन्च होगा, 2K डिस्प्ले, AI टूल्स, 12,200mAh बैटरी वाला पावरफुल टैबलेट

रियलमी भारत में 6 जनवरी 2026 को अपना नया पावरफुल टैबलेट Realme Pad 3 5G लॉन्च करेगा। यह टैबलेट 2K डिस्प्ले, 12,200mAh बैटरी, स्टाइलस सपोर्ट और Next AI टूल्स के साथ आएगा।

Updated On 2025-12-24 15:07:00 IST

Realme Pad 3 5G india Launched Date

Realme Pad 3 5G india Launched Date: रियलमी भारत में अपना नया पावरफुल टैबलेट Realme Pad 3 5G लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने ऐलान किया यह 6 जनवरी 2026 को Realme 16 Pro सीरीज़ के साथ लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले यह टैबलेट कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है, जिससे इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स जैसे बैटरी, डिस्प्ले और डिज़ाइन की जानकारी सामने आई है। इसके मुताबिक,  यह पावरफुल टैबलेट 2K डिस्प्ले, स्टाइलस सपोर्ट, Next AI टूल्स और 12,200mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा। Realme Pad 3 5G अपने प्रीवियस वर्ज़न Pad 2 से अपग्रेड फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा, जिससे यह रोज़मर्रा के इस्तेमाल और मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट साबित होगा। 

Realme Pad 3 5G भारत में 6 जनवरी 2026 को लॉन्च होगा

Realme 16 Pro सीरीज़ के लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट को अपडेट किया गया है, जिसमें यह पुष्टि की गई है कि कंपनी फोन के साथ-साथ Realme Pad 3 5G को भी लॉन्च करेगी। यह भारत में 6 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इसके अलावा, टैबलेट को Realme इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया जा चुका है, जिससे इसकी उपलब्धता और कुछ स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि होती है।

Realme ने पुष्टि की है कि Pad 3 5G में 12,200mAh Titan बैटरी दी जाएगी। इसका Book-View डिस्प्ले, जो अपेक्षाकृत पतले बेज़ल्स के साथ आता है, 2.8K रिज़ॉल्यूशन ऑफर करेगा। इसके अलावा, Realme Pad 3 5G स्टाइलस सपोर्ट और कंपनी के Next AI for Pad टूल्स के साथ आएगा।

टैबलेट में डुअल रियर कैमरा यूनिट होगा, जिसमें LED फ्लैश होगा और यह स्क्वायर-शेडेड डेको में रखा गया है। कंपनी का ब्रांडिंग बैक पैनल के बीच में दिखाई देगा। यह कम से कम ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। आगे के विवरण कुछ ही दिनों में सामने आने की उम्मीद है।

Realme Pad 3 5G के संभावित फीचर्स 

टिपस्टर मुकुल शर्मा ने X पर Realme Pad 3 5G के संभावित मार्केटिंग पेज के कुछ स्क्रीनशॉट साझा किए हैं, जिससे टैबलेट के चिपसेट और OS की जानकारी मिली है। Pad 3 5G MediaTek Dimensity 7300-Max चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है और यह Android 16 आधारित Realme UI 7.0 पर चल सकता है। इसकी मोटाई लगभग 6.6mm हो सकती है। स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 296 ppi पिक्सल डेंसिटी और 1.07 बिलियन कलर्स सपोर्ट कर सकती है। हालांकि, Gadgets 360 इस जानकारी की पुष्टि नहीं कर सका।

जैसा कि पहले बताया गया, यह टैबलेट Realme Pad 2 का उत्तराधिकारी होगा, जिसे भारत में जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था। Pad 2 में 11.5-इंच 2K डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 450 निट्स पीक ब्राइटनेस और 85.2% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। इसे MediaTek Helio G99 चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है, जो 8GB RAM और 256GB इंटर्नल स्टोरेज तक के साथ उपलब्ध है। इसमें 8,360mAh की बैटरी है और 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Tags:    

Similar News