Amazon पर सस्ता हुआ Google Pixel 10: मिल रहा ₹14,000 का बड़ा डिस्काउंट, ऐसे उठाएं फायदा
Amazon पर Google का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 10 इस समय बंपर छूट के साथ मिल रहा है। अभी आप इस हैंडसेट को ₹14,000 ती तगड़ी बचत के साथ अपना बना सकते है। जानिए डिटेल्स।
Google Pixel 10 Price Drop
अगर आप Google का प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे थे, तो अब आपके लिए बेहतरीन मौका है। हाल ही में लॉन्च हुआ Google Pixel 10 अब Amazon पर ₹14,000 से ज्यादा की कुल छूट के साथ उपलब्ध है, जिससे इसकी कीमत काफी हद तक कम हो गई है। इस डील में डायरेक्ट प्राइस कट के साथ बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बेनिफिट भी शामिल हैं, जिससे ग्राहक अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं। Google के क्लीन Android एक्सपीरियंस, पावरफुल AI फीचर्स और शानदार कैमरा परफॉर्मेंस के साथ यह ऑफर प्रीमियम फोन चाहने वालों के लिए खास बन जाता है।
Google Pixel 10 का ऑफर प्राइस
Google Pixel 10 भारत में लॉन्च होने पर ₹79,999 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध था। Amazon इस समय Pixel 10 पर ₹10,600 की डायरेक्ट प्राइस कट ऑफर कर रहा है, जिससे इसकी कीमत ₹69,399 रह जाती है। इसके अलावा, Axis Bank क्रेडिट कार्ड EMI लेन-देन पर ₹3,500 अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है। आप अपने पुराने स्मार्टफोन को ट्रे़ड-इन करके ₹44,300 तक की बचत भी कर सकते हैं, यह पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है।
Google Pixel 10 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Pixel 10 में Google का Tensor G5 चिपसेट दिया गया है, जो 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 4,970mAh बैटरी है, जो 30W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन में 6.3-इंच OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन में अतिरिक्त मजबूती के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन भी है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Pixel 10 में 48MP प्राइमरी कैमरा (Macro Focus के साथ), 13MP अल्ट्रावाइड लेंस, और 10.8MP टेलीफोटो कैमरा (5× ऑप्टिकल ज़ूम के साथ) दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10.5MP फ्रंट कैमरा है।