Xiaomi 17 Ultra की लॉन्चिंग आज: Leica कैमरा और बड़ी स्क्रीन से होगा लैस, जानें संभावित कीमत-फीचर्स
Xiaomi 17 Ultra आज लॉन्च होने जा रहा है। यह फोन Leica कैमरा फीचर्स, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, बैटरी, चार्जिंग और अन्य स्पेसिफिकेशन से लैस होगा। यहां जानें संभावित कीमत और खासियतें।
Xiaomi 17 Ultra दमदार फीचर्स के साथ आज होगा लॉन्च।
Xiaomi 17 Ultra Launch: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi आज यानी 25 दिसंबर को अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 17 Ultra लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन Xiaomi 17 सीरीज का टॉप मॉडल होगा, जिसमें पहले से Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max शामिल हैं। लॉन्च से पहले कंपनी इस फोन से जुड़े कई अहम फीचर्स कन्फर्म कर चुकी है, जिससे यूजर्स की उत्सुकता काफी बढ़ गई है।
किस समय और कहां होगा लॉन्च इवेंट?
Xiaomi 17 Ultra का लॉन्च इवेंट चीन में शाम 7 बजे (भारतीय समय अनुसार 4:30 बजे) आयोजित किया जाएगा। यह इवेंट Xiaomi x Leica Imaging Strategic Cooperation Upgrade के तहत होगा। कंपनी इस लॉन्च को चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर लाइव स्ट्रीम भी करेगी।
Xiaomi 17 Ultra की संभावित कीमत
कीमत को लेकर कंपनी ने अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi 17 Ultra की कीमत पिछली Ultra सीरीज के आसपास ही रखी जा सकती है। अनुमान है कि इसका बेस वेरिएंट करीब CNY 6,499 (लगभग ₹78,000) से शुरू हो सकता है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत ₹90,000 से ऊपर जा सकती है।
कलर ऑप्शन पहले ही कन्फर्म
Xiaomi ने कन्फर्म किया है कि 17 Ultra को ब्लैक, व्हाइट और Starry Sky Green कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। यह स्मार्टफोन Xiaomi की आधिकारिक चाइना ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा।
डिस्प्ले और डिजाइन की डिटेल
Xiaomi 17 Ultra में 6.8 इंच का 2K LTPO डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार यह अब तक का सबसे पतला Ultra मॉडल होगा, जिसकी मोटाई सिर्फ 8.29mm बताई जा रही है। फोन में 3D-प्रिंटेड टाइटेनियम अलॉय फ्रेम दिया जा सकता है।
Leica कैमरा होगा सबसे बड़ा हाइलाइट
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए Xiaomi 17 Ultra खास रहने वाला है। इसमें Leica-ट्यून ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। मुख्य कैमरा 50MP का 1-इंच Leica Light and Shadow Master सेंसर हो सकता है, वहीं इसके साथ 200MP का Leica ब्रांडेड पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलने की भी रिपोर्ट है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के मामले में Xiaomi 17 Ultra किसी समझौते के मूड में नहीं है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। हाई-एंड वेरिएंट्स में सैटेलाइट कनेक्टिविटी और Ultra-Wideband सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
बैटरी और चार्जिंग
फोन में 6,800mAh की बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है। चार्जिंग के लिए इसमें 100W वायर्ड और 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है, जो इसे सेगमेंट के सबसे फास्ट चार्जिंग फोन्स में शामिल करेगा।
ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्चिंग जल्द
Xiaomi 17 Ultra को कंपनी अपने प्रीमियम कैमरा-सेंट्रिक फ्लैगशिप के तौर पर पेश कर रही है। लॉन्च के बाद इसकी ग्लोबल और भारत लॉन्च को लेकर भी चर्चाएं तेज हो सकती हैं।