Asus Vivobook 14: Snapdragon X प्रोसेसर के साथ लॉन्च, फुल चार्ज पर 29 घंटे चलेगी बैटरी

Asus Vivobook 14 Launched in india
Asus Vivobook 14 Launched in india: दिग्गज ताइवानी टेक कंपनी Asus ने भारत में अपना नया लैपटॉप Asus Vivobook 14 लॉन्च किया है। यह लैपटॉप खासतौर पर छात्रों, पेशेवरों और हर वर्ग के यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 29 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। डिवाइस में 16GB रैम, एआई फीचर्स, Snapdragon X1 प्रोसेसर की सुविधा मिलती है। आइए अब इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारें में जानें।
Asus Vivobook 14: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
नया Vivobook 14 (X1407QA) 2.97GHz वाले Snapdragon X1 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 8 कोर और Qualcomm का Adreno इंटीग्रेटेड GPU शामिल है। इसमें एक Hexagon NPU है जो 45 TOPS (trillions of operations per second) की AI क्षमता प्रदान करता है, जिससे Windows Copilot और इमेज जेनरेशन जैसे AI टास्क संभव होते हैं। इसमें 8448 MHz स्पीड वाली 16GB LPDDR5X RAM और 512GB PCIe 4.0 NVMe SSD स्टोरेज दी गई है।
डिस्प्ले और कनेक्टिविटी
Vivobook 14 में 14-इंच FHD+ (1920×1200) IPS डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10, अधिकतम ब्राइटनेस 300 निट्स और TÜV रीनलैंड आई प्रोटेक्शन है। बैकलिट ErgoSense कीबोर्ड में एक सपोर्टेड Copilot Key शामिल है, जो टचपैड स्मार्ट जेस्चर के लिए अनुकूलित है। कनेक्टिविटी के लिए, लैपटॉप में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, डुअल USB 4.0 टाइप-C पोर्ट, USB 3.2 टाइप-A, HDMI 2.1 और एक 3.5mm कॉम्बो ऑडियो जैक है।
प्राइवेसी फीचर
वीवोबुक 14 की सुरक्षा के लिए इसमें फेस अनलॉक वाला फुल HD कैमरा, कैमरे के लिए प्राइवेसी कवर, माइक्रोसॉफ्ट की सुरक्षा चिप, और पासवर्ड की जगह पासकी का सपोर्ट है। यह लैपटॉप विंडोज 11 होम पर चलता है और इसमें 50WHr बैटरी है, जो 29 घंटे तक चल सकती है। 65W फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। इसका वजन सिर्फ 1.49 किलोग्राम है और यह 17.9 मिमी पतला है। साथ ही, यह सैन्य लेवल की मजबूती के साथ आता है।
Asus Vivobook 14 की भारत में कीमत और उपलब्धता
Asus Vivobook 14 (X1407QA) की कीमत 65,990 रुपए है। यह फ्लिपकार्ट पर खरीद के लिए उपलब्ध है। यह 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के सिंगल कॉन्फ़िगरेशन और Quiet Blue कलर में उपलब्ध है।
