Realme 15x 5G लॉन्च डेट कन्फर्म: 1 अक्टूबर से बिक्री शुरू, मिलेगा 7000mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले

Realme 15x 5G भारत में 1 अक्टूबर को लॉन्च होगा और उसी दिन से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसमें 7000mAh बैटरी, 60W फास्ट चार्जिंग, 144Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा जैसे दमदार फीचर्स मिलेंगे

Updated On 2025-09-29 21:14:00 IST

Realme 15x 5G

Realme अपनी 15 सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Realme 15x 5G 1 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी Realme इंडिया वेबसाइट पर दी है। खास बात यह है कि फोन लॉन्च होते ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Realme 15x 5G का डिजाइन

फोन में पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है, जबकि रियर पैनल पर कैमरा आइलैंड के साथ रिंग LED फ्लैश मौजूद है। इसके अलावा डिवाइस मिलिट्री-ग्रेड शॉक-रेसिस्टेंट चेसिस के साथ आएगा और इसमें IP68/IP69 रेटिंग भी होगी, यानी यह पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा।

Realme 15x 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Realme 15x 5G को कंपनी ने एक पावर-पैक्ड डिवाइस बनाया है। इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल का भरोसा देती है। साथ ही इसमें 60W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, जिससे बड़ी बैटरी को भी जल्दी चार्ज किया जा सकेगा। फोन का डिस्प्ले भी इसका सबसे बड़ा आकर्षण है क्योंकि इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला स्क्रीन दिया गया है, जो गेमिंग और स्मूद स्क्रॉलिंग के लिए शानदार साबित होगा। इसके अलावा, डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है, जिससे धूप में भी स्क्रीन आसानी से विज़िबल रहेगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को बेहतर बनाएगा। वहीं रियर पैनल पर भी 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। प्रोसेसिंग पावर के लिए इसमें 6nm ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है, हालांकि कंपनी ने इसका नाम स्पष्ट नहीं किया है। माना जा रहा है कि यह MediaTek का चिप हो सकता है।

Realme 15x 5G के अन्य फीचर्स का खुलासा कंपनी जल्द करेगी, लेकिन फिलहाल बैटरी, डिस्प्ले, कैमरा और ड्यूरेबिलिटी इसे इस सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बना रहे हैं।

Tags:    

Similar News