Poco M7 Plus 5G: पोको M7 प्लस 5G का नया वेरिएंट इस दिन होगा लॉन्च, जानें क्या होगा खास

Poco M7 Plus 5G का नया 4जीबी रैम वाला वेरिएंट भारत में 22 सितंबर को लॉन्च होगा। इसकी सेल फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान होगी। जानिए फीचर्स।

Updated On 2025-09-13 17:49:00 IST

Poco M7 Plus 5G

पोको अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Poco M7 Plus 5G का एक नया और ज्यादा किफायती वेरिएंट भारत में लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने पुष्टि की है कि 4GB रैम वाला यह "लिमिटेड एडिशन" मॉडल 22 सितंबर को Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

पहले से मौजूद 6GB और 8GB वेरिएंट्स के साथ अब यह नया विकल्प उन यूज़र्स के लिए भी एक बेहतरीन मौका हो सकता है जो कम कीमत में दमदार फीचर्स वाला 5G फोन खरीदना चाहते हैं। इस नए वेरिएंट में भी वही पावरफुल Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर, 7,000mAh बैटरी, और 144Hz डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे। आइए जानते हैं इस फोन में और क्या होगा खास...

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में बिक्री शुरू

कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि पोको M7 प्लस 5G का 4GB रैम वाला “लिमिटेड एडिशन” वेरिएंट उनकी आगामी फेस्टिव सेल के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह सेल 23 सितंबर से फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के हिस्से के रूप में शुरू होगी, जबकि फ्लिपकार्ट प्लस और ब्लैक मेंबर्स को 22 सितंबर से अर्ली एक्सेस मिलेगा।

यह नया 4GB वेरिएंट पहले से मौजूद 6GB और 8GB रैम वेरिएंट्स के साथ बाजार में उपलब्ध रहेगा। 4GB + 128GB और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः ₹13,999 और ₹14,999 रखी गई है। यह फोन एक्वा ब्लू, कार्बन ब्लैक और क्रोम सिल्वर रंगों में उपलब्ध है।

Poco M7 Plus 5G: स्पेसिफिकेशन

पोको M7 प्लस 5G एंड्रॉयड 15 पर आधारित HyperOS 2.0 पर चलता है, और कंपनी इसकी गारंटी दे रही है कि इसमें दो साल तक Android अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। इसमें 6.9-इंच का फुल HD+ (1080×2340 पिक्सल) रेजोलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, जिससे गेमिंग और स्क्रॉलिंग का अनुभव बेहद स्मूद हो जाता है।

फोन में Snapdragon 6s Gen 3 SoC प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB, 6GB और 8GB तक की LPDDR4x RAM और 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा की बात करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल का AI-बेस्ड ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जबकि फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। पावर के लिए इसमें बड़ी 7,000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है।

अन्य फीचर्स में फोन को IP64 रेटिंग मिली है, जो इसे डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट बनाती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, और USB Type-C पोर्ट जैसे विकल्प मिलते हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

Tags:    

Similar News