Poco F7 5G की पहली सेल: ₹2,000 की छूट के साथ पाएं 90W चार्जिंग फोन, जानें कीमत और फीचर्स

अब Poco F7 5G देश में खरीद के लिए उपलब्ध है। पहली सेल के तहत कंपनी ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफ़र दे रही है। जानिए फोन का ऑफर प्राइस, फीचर्स और सभी डिटेल्स।

Updated On 2025-07-01 15:38:00 IST

Poco F7 5G Now Available for Purchase in India 

Poco F7 5G Sale: पोको ने भारत में पिछले महीने जून 2025 में फ्लैगशिप स्मार्टफोन Poco F7 5G लॉन्च किया था। अब यह स्मार्टफोन देश में खरीद के लिए उपलब्ध है। पहली सेल के तहत कंपनी ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफ़र दे रही है। इस फोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट, 7,550mAh बैटरी, 20-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है- 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज विकल्पों के साथ। यह Android 15 आधारित HyperOS 2.0 पर चलता है।

Poco F7 5G के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
पोको F7 5G में 6.83-इंच 1.5K (1,280x2,772 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,200 निट्स तक ब्राइटनेस लेवल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है। इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 SoC के साथ 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। हैंडसेट Android 15-आधारित HyperOS 2.0 के साथ आता है। यह AI नोट्स, AI इंटरप्रेटर, AI इमेज एक्सपेंशन और बहुत कुछ जैसे AI फीचर्स से लैस है, साथ ही Google Gemini और Circle to Search के लिए सपोर्ट भी है।

ऑप्टिक्स के लिए, पोको F7 5G में 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर और पीछे की तरफ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का सेंसर है। हैंडसेट में थर्मल मैनेजमेंट के लिए 6,000 वर्ग मिमी वेपर कूलिंग चैंबर के साथ 3D आइसलूप सिस्टम है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर सिस्टम भी है।

Poco F7 5G के भारतीय वेरिएंट में 7,550mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 22.5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा किया जाता है कि यह IP66+IP68+IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग को पूरा करता है। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह 5G, 4G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, GPS, NFC और USB टाइप-C कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। हैंडसेट की मोटाई 7.98mm है और इसका वजन 222 ग्राम है।

Poco F7 5G की कीमत और ऑफर्स
भारत में Poco F7 5G की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए ₹31,999 और 12GB + 512GB वेरिएंट के लिए ₹33,999 रखी गई है। HDFC, SBI और ICICI बैंक कार्ड धारकों को ₹2,000 की तत्काल छूट मिलती है, जिससे इनकी प्रभावी कीमतें क्रमशः ₹29,999 और ₹31,999 हो जाती हैं। इसके अलावा, ग्राहक ₹2,000 के एक्सचेंज ऑफ़र का लाभ भी उठा सकते हैं। पहली सेल के तहत कंपनी ग्राहकों को ₹10,000 मूल्य की 1 साल की स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन और 1 साल की अतिरिक्त वारंटी दे रही है, जिससे कुल वारंटी अवधि 2 साल हो जाती है। यह स्मार्टफोन Flipkart पर Cyber Silver Edition, Frost White, और Phantom Black रंग विकल्पों में उपलब्ध है।

Tags:    

Similar News