OnePlus 15 आज भारत में होगा लॉन्च: इतनी होगी कीमत, दमदार कैमरा-बैटरी के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

OnePlus 15 भारत में आज लॉन्च होने के लिए तैयार है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट से लैस होगा। यहां जानें फोन का इंडिया प्राइस और फुल फीचर्स डिटेल्स।

Updated On 2025-11-13 10:39:00 IST

OnePlus 15 Launching Today in india

OnePlus 15 आज (13 नवंबर 2025) भारत और ग्लोबली मार्केट में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस हैंडसेट को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। यह डिवाइस क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। लॉन्च से पहले के हफ़्तों में, ब्रांड ने अपने आगामी फ्लैगशिप के कई फीचर्स शेयर कर चुका है, जिनमें बैटरी क्षमता, ड्यूरेबलिटी रेटिंग और ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल हैं। यहां हम आपको OnePlus 15 का इंडिया प्राइस से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तक पूरी डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।

OnePlus 15 भारत में कब होगा लॉन्च

वनप्लस 15 भारत में लॉन्च आज शाम 7 बजे (IST) लॉन्च होगा। यह इवेंट OnePlus इंडिया के आधिकारिक YouTube चैनल, वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

OnePlus 15 भारत में कीमत (अनुमानित)

हालिया रिटेलर लिस्टिंग के मुताबिक, वनप्लस 15 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब ₹72,999 हो सकती है। वहीं, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग ₹79,999 होने की उम्मीद है। फोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है — Infinite Black, Sand Storm, और Ultra Violet। यह स्मार्टफोन आज ही रात 8 बजे (IST) से Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

OnePlus 15 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

चीन में, वनप्लस 15 में 6.78-इंच 1.5K (1,272 x 2,772 पिक्सल) फ्लेक्सिबल AMOLED स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz और पीक ब्राइटनेस 1,800 निट्स है। यह धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP66+IP68+IP69+IP69K रेटिंग के साथ आता है। वनप्लस 15 स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जो क्वालकॉम के नए फ्लैगशिप SoC वाला भारत का पहला स्मार्टफोन होगा। इसमें 16GB तक LPDDR5X अल्ट्रा+ रैम और 512GB UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज होगी। चीनी वेरिएंट में ग्राफिक्स-इंटेंसिव कार्यों के लिए एड्रेनो 840 GPU भी है। यह हैंडसेट वनप्लस की नई गेमिंग कोर तकनीक को सपोर्ट करेगा, जो वनप्लस परफॉर्मेंस ट्राई-चिप का लाभ उठाएगा, जो तीन फिजिकल चिप्स को एकीकृत करता है। यह फ़ोन Android 16 पर आधारित OxygenOS 16 के साथ आएगा।

कंपनी ने OnePlus 15 में 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की जानकारी दी है, जो इसके मालिकाना DetailMax इमेज इंजन द्वारा संचालित होगा। चीन में उपलब्ध OnePlus 15 में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। OnePlus 15 में 7,300mAh की बैटरी होने की पुष्टि हुई है। यह हैंडसेट 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

Tags:    

Similar News