OnePlus 15 कब होगा लॉन्च?: लीक में सामने आई तारीख, मिलेगा शानदार कैमरा, Gemini AI, Plus Mind फीचर
OnePlus 15 ग्लोबली मार्केट में 13 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। इसमें शानदार Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप, Gemini AI, Plus Mind फीचर फीचर मिलेंगे।
OnePlus 15 Launch Date Leak
वनप्लस अपना नया फ्लैगशिप लेवल स्मार्टफोन ग्लोबली मार्केट में उतारने जा रहा है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च तारीख का ऐलान नहीं किया है। लेकिन लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में अपकमिंग वनप्लस 15 की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। इसके मुताबिक, हैंडसेट को अगले महीने नवंबर में लॉन्च किया जाएगा।
फोन में Qualcomm का नवीनतम Snapdragon 8 Gen 5 Elite चिपसेट मिलेगा। साथ ही, इसमें अगली पीढ़ी का Gemini AI इंटीग्रेशन मिलेगा, जो आपके स्मार्टफोन को पहले से कई गुना स्मार्ट बना देगा। इसके अलावा, OnePlus का नया Plus Mind फीचर, आपकी डिजिटल लाइफ को मैनेज करना पहले से कहीं ज्यादा आसान बना देगा। आइए अब इसके अन्य फीचर्स के बारें में विस्तार से जानें।
OnePlus 15 लॉन्च डेट (संभावित)
91Mobiles की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus 15 का ग्लोबल लॉन्च 13 नवंबर को होगा, और भारत में भी लगभग उसी दिन लॉन्च होने की संभावना है। जबकि OnePlus ने आधिकारिक तौर पर इस महीने के अंत में चीन लॉन्च की पुष्टि की है, सटीक तारीख अभी जारी नहीं की गई है। पहले के रूमर्स में चीन में 27 अक्टूबर को लॉन्च होने की बात कही गई थी।कहा जा रहा है कि, OnePlus 15 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट होगा। यह Sand Dune रंग में उपलब्ध होगा और Android 16 बेस्ड ColorOS 16 स्किन के साथ आएगा। इस हैंडसेट में OLED डिस्प्ले होगा जिसकी रिफ्रेश रेट 165Hz है। यह वर्तमान में चीन में प्री-रिज़र्वेशन के लिए उपलब्ध है।
OnePlus ने इंडिया में टीज किए नए फीचर्स
OnePlus इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर बताया है कि उनके नए मोबाइल सॉफ़्टवेयर OxygenOS 16 में अब Google का Gemini AI शामिल होगा। इस फीचर की मदद से आपका फोन और भी स्मार्ट हो जाएगा। साथ ही Gemini असिस्टेंट Plus Mind फीचर के साथ की मदद से आप अपने नोट्स और सेव किए गए आइडिया को Mind Space नाम के ऐप में रख सकते हैं। फिर AI (Gemini) आपकी उन्हीं जानकारियों को इस्तेमाल करके आपको मदद करेगा।OnePlus ने इस फीचर के लिए टैगलाइन दी है: "आपका प्लानर, असिस्टेंट और मैनेजर – सब एक साथ।" यानि अब आपका फोन सिर्फ कॉल करने या चैट करने का जरिया नहीं रहेगा, बल्कि आपका पर्सनल मैनेजर बन जाएगा।