WhatsApp यूजर्स को बड़ा झटकाः चैट बैकअप को Google Drive में काउंट करेगा व्हाट्सएप, जान लें क्या है पूरा नियम

WhatsApp ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने कहा है कि अब, चैट बैकअप को Google Drive में काउंट किया जाएगा।

Updated On 2024-01-29 15:08:00 IST
WhatsApp चैट बैकअप को Google Drive में काउंट करेगा

WhatsApp लगातार अपने नियमों में बदलाव कर रहा है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने पिछले साल अपने नियम और शर्तों में बदलाव करते हुए कहा कि चैट बैकअप 2024 की पहली छमाही में यूजर्स के Google ड्राइव स्टोरेज स्पेस में गिना जाना शुरू हो जाएगा। ऐसे में अगर आपका गूगल ड्राइव स्टोरेज पहले से ही फुल है तो आपको इसके लिए पैसे देने होंगे।

अगर कोई यूजर्स ये चाहता है कि उसका चैट बैकअप Google Drive का स्पेस न ले तो यूजर्स क्लाउड सर्विस पर चैट का बैकअप लेना बंद कर सकते हैं और इसके बजाय नए फोन पर बैकअप लेने के लिए व्हाट्सएप चैट ट्रांसफर टूल का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको ध्यान रखना होगा कि नए और पुराने दोनों फोन एक ही वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट हो और एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है।

पैसा नहीं खर्च करना चाहते हैं तो क्या करें?
या तो चैट बैकअप के लिए आप Google One प्लान का सबस्क्रिप्शन लेकर Google ड्राइव पर अधिक स्टोरेज स्पेस बाय कर सकते हैं या फिर व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री का बैकअप लेते समय इमेज और वीडियो को शामिल न करने का विकल्प चुन सकते हैं। क्योंकि इमेज और वीडियो बैकअप साइज को बहुत अधिक बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः मात्र 6,299 रुपये में मिल रहा 50MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी वाला Smartphone, जल्द करें ऑर्डर

30 दिन पहले से मिलने लगेगा नोटिफिकेशन
आम यूजर्स तक ये अपडेट मिलने से पहले कंपनी 30 दिन पहले से उन्हें ये मैसेज एक पॉपअप रूप में दिखाएगी की अब चैट बैकअप यूजर्स के गूगल अकाउंट में काउंट किया जाएगा।

Tags:    

Similar News