WhatsApp पर मिलेगा 'Channel Pin' करने का फीचर, यूजर्स को मिलेगा ये फायदा 

WhatsApp New Feature : व्हाट्सऐप यूजर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए-नए फीचर ला रही है। इसके तहत यूजर अपने जरूरी चैनल्स को पिन कर पाएंगे। इससे वह कंटेंट हमेशा ऊपर रहेगा। 

Updated On 2024-02-07 23:34:00 IST
Whatsapp New Feature

WhatsApp New Feature : Whatsapp ने पिछले साल जून महीने में भारत में चैनल फीचर लॉन्च किया था। अब कंपनी लगातार इस फीचर को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है। जिससे यूजर चैनल को और बेहतर और आसान तरीके से यूज कर पाएंगे। खबर है कि व्हाट्सऐप जल्द ही एक नया फीचर लाने वाली है, जिससे यूजर अपने पसंद के चैनल्स को ऊपर पिन कर सकेंगे। आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं। 

WABetaInfo ने यह स्पॉट किया कि व्हाट्सऐप ऐसे फीचर को डेवलप कर रहा है, जो ऐप पर चैनल को पिन कर सके। यह फीचर व्हाट्सऐप के आने वाले अपडेट में यूजर को मिल सकता है। व्हाट्सऐप पर चैनल्ल की लिस्ट काफी लंबी हो जाती है और ऐसे में यूजर के लिए जरूरी चैनल को ढूंढना मुश्किल हो जाता है, लेकिन नए अपडेट आने के बाद यूजर अपने पसंदीदा चैनल को ऊपर पिन कर सकेंगे, जिससे वो हमेशा सबसे ऊपर दिखेंगे और यूजर को उन्हें ढूंढने में परेशानी नहीं होगी। 

साथ ही व्हाट्सऐप चैनल के इंटरफेस को भी थोड़ा बदल सकता है, ताकि ये चैट टैब जैसा दिखे, इससे चैनल को इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाएगा। यूजर्स को यह सुविधा भी मिल सकती है कि वह अपनी प्राथमिकता के हिसाब से चैनल को पिन कर पाएंगे, जिस चैनल का इस्तेमाल यूजर सबसे ज्यादा करते हैं उसे सबसे ऊपर और कम इस्तेमाल करते हैं उसे बाद में लिस्ट कर सकेंगे। 
 

Similar News