Vivo V30 Pro : 50MP के 3 कैमरे, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज, जानें कब लॉन्च होगा Vivo का धांसू फोन  

वीवो एक बार फिर अपना एक मोबाइल लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। इसके फीचर्स से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई है। जिसके आधार पर हम आपको मोबाइल के बारे में बता रहे हैं। 

Updated On 2024-02-13 14:47:00 IST
Vivo V30 Pro Launching Date

Vivo V30 Pro launching Date : Vivo अपने चाहने वालों के लिए समय-समय पर स्मार्टफोन लॉन्च करता हैं। आगे कंपनी Vivo V30 Pro नाम से एक मोबाइल पेश करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें किस तरह के फीचर और स्पेसिफिकेश हो सकते हैं। यह हम आपको इस खबर में बता देते हैं। 

कब लॉन्च होगा, कैसे होंगे फीचर 
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मोबाइल को कंपनी इसी माह के आखिरी दिनों में या मार्च के शुरुआती सप्ताह में लॉन्च करेगी। कहा गया है कि इसके फीचर पिछले साल लॉन्च किए गए Vivo S18 से मिलते-जुलते हो सकते हैं। इस मोबाइल को गीकबेंक बेंचमार्किंग में देखा गया है। वहां इसे V2319 मॉडल नंबर के साथ पेश किया गया है। इस दौरान इसके प्रोसेसर की भी जानकारी लगी है। 

Vivo V30 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन
मोबाइल में 6.78 इंच का कर्व्ड-एज AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, यह 1260 x 2800 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं, 12GB की  रैम और 512GB की बिल्ट-इन स्टोरेज मिल सकती है। V30 Pro के रियर में ZEISS के साथ ब्रांडेड कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP का टेलीफोटो कैमरा होगा। इसके अलावा फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। फोन में आपको 80W का चार्जिंग सपोर्ट और 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

Similar News