Jio ने फिर बढ़ाई Unlimited Offer की वैलिडिटी: अब 25 मई तक फ्री देख सकेंगे Hotstar, साथ मिलेंगे ये फायदे
Reliance Jio Unlimited Offer: जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपने पॉपुलर Jio Unlimited Offer को एक बार फिर बढ़ा दिया है।अब यह ऑफर 25 मई 2025 तक वैध रहेगा।
Reliance Jio Unlimited Offer: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने करोड़ो ग्राहकों के लिए खास तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने पॉपुलर Jio Unlimited Offer को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अब यह ऑफर 25 मई 2025 तक वैध रहेगा। पहले यह ऑफर 31 मार्च तक था, जिसे पहले 15 अप्रैल और फिर बाद में 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया था। अब इसे एक बार फिर बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया गया है, जो कि IPL फाइनल की तारीख भी है।
इस ऑफर की शुरुआत इसलिए की गई थी ताकि यूजर्स को Jio Hotstar Mobile का फ्री एक्सेस मिल सकें और ज्यादा से ज्यादा लोग IPL का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकें। जो भी यूजर Jio Unlimited रिचार्ज प्लान लेते हैं, उन्हें JioCinema और Disney+ Hotstar की दोनों लाइब्रेरी का एक्सेस मिलता है।
ये भी पढ़े-ः अमेजन सेल में Samsung के 5G मॉडल पर बड़ी छूट: मात्र 7 हजार में 50MP कैमरा फोन खरीदना का मौका
किन प्लान पर वैद्य रहता है यह ऑफर?
जिया का यह Unlimited Offer ₹299 वाले प्लान्स या उससे ज्यादा कीमत वाले प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। इन प्लान्स में रोजाना कम से कम 1.5GB डेटा भी मिलता है। सिर्फ इतना ही नहीं, जियो इस ऑफर के तहत Home WiFi कनेक्शन भी दे रहा है।
ये भी पढ़े-ः Realme का धमाका: जल्द ला रहा दुनिया की सबसे शक्तिशाली 10,000mAh बैटरी वाला सुपर-स्लिम कॉन्सेप्ट फोन
इसमें 50 दिन तक JioFiber या Jio AirFiber की सर्विस फ्री में मिलती है। 50 दिन पूरे होने के बाद यूजर को ₹599 पोस्टपेड प्लान में शिफ्ट कर दिया जाएगा। हालांकि, JioBharat, JioPhone और केवल वॉयस कॉल वाले सस्ते प्लान्स इस ऑफर का हिस्सा नहीं हैं।