अमेजन सेल में Samsung के 5G मॉडल पर बड़ी छूट: मात्र 7 हजार में 50MP कैमरा फोन खरीदना का मौका

Amazon summer sale: अगर आप एक स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है! अमेजन की समर सेल में सैमसंग के Galaxy M06 5G स्मार्टफोन पर भारी छूट दी जा रही है। इस फोन में आपको 50MP का कैमरा मिलेगा, जो शानदार फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग का अनुभव देगा। साथ ही फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 4 साल के Security Updates के साथ आता है।
खास बात है कि अब आप इसे अमेजन से मात्र 7 हजार रुपए के अंदर खरीद सकते हैं। इन फीचर्स और डील के साथ यह फोन और भी अधिक आकर्षक और किफायती ऑप्शन बन गया है। तो आइए अब पोन पर मिलने वाले डिस्काउंट और फीचर्स के बारें में भी जान लेते हैं।
ये भी पढ़े-ः मदर्स डे पर बजट में गिफ्ट चाहिए? ये रही ₹2000 से कम की टॉप 5 स्मार्टवॉच की लिस्ट
Samsung Galaxy M06 5G का ऑफर प्राइस
सैमसंग का यह फोन अमेजन पर इस समय 36 प्रतिशत छूट के बाद मात्र 7999 रुपए की कीमत पर खरीद के लिए लिस्टिड है। जबकि इसकी एमआरपी 12,499 रुपए है। साथ ही फोन पर 200 रुपए का कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इतना ही फोन को Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट मिल जाएगी। इससे आप फोन को मात्र 7 हजार रुपए की प्रभावी कीमत पर अपना बना सकते हैं।
Samsung Galaxy M06 5G के फीचर्स
यह Samsung फोन एक पावरफुल MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसकी AnTuTu स्कोर 422K+ है और इसमें लेटेस्ट Android 15 आधारित One UI 7.0 दिया गया है। इसमें 12 5G बैंड्स का सपोर्ट है, जिससे आपको फास्ट इंटरनेट स्पीड का पूरा अनुभव मिलेगा।
फोन का डिजाइन स्लिम है (सिर्फ 8.0mm मोटाई) और इसमें 50MP का मेन कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है। 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ इसमें 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। साथ ही, इसमें Samsung Knox सिक्योरिटी और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ 4 Android अपडेट्स की सुविधा भी है।
