Mother's Day Special: मदर्स डे पर बजट में गिफ्ट चाहिए? ये रही ₹2000 से कम की टॉप 5 स्मार्टवॉच की लिस्ट

Mother's Day Special: मदर्स डे (mother's day) अब बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। यह दिन मां और बच्चों दोनों के लिए ही बेहद खास होता है। इस खास दिन का जश्न मनाने के लिए हम अपनी ज़िंदगी की सबसे अहम शख्सियत 'माँ' को उनका प्यार, देखभाल और त्याग याद दिलाने का एक छोटा सा लेकिन भावपूर्ण तरीका अपनाते हैं। इस मौके पर हम सब चाहते हैं कि माँ को कुछ ऐसा गिफ्ट करें जो न सिर्फ उनका दिल खुश कर दें, बल्कि उनके काम भी आए और उनकी सेहत का भी ख्याल रखें। अगर आप भी बजट में कुछ खास तलाश रहे हैं, तो स्मार्टवॉच एक बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं।
अगर आपका बजट ₹2000 तक है, तो चिंता की कोई बात नहीं। हम आपके लिए लाए हैं ऐसे 5 बेस्ट स्मार्टवॉच ऑप्शन जो इस बजट में फिट बैठते हैं और फीचर्स के मामले में भी दमदार हैं। तो चलिए जानते हैं कौन-सी हैं वो स्मार्टवॉच जिन्हें आप इस मदर्स डे अपनी माँ को गिफ्ट कर सकते हैं।
ये भी पढ़े-ः Realme का धमाका: जल्द ला रहा दुनिया की सबसे शक्तिशाली 10,000mAh बैटरी वाला सुपर-स्लिम कॉन्सेप्ट फोन
Mother's Day Special: टॉप 5 स्मार्टवॉच लिस्ट
1. Fire-Boltt Phoenix Ultra Luxury Bluetooth Calling Smart Watch
Fire-Boltt Phoenix Ultra एक स्टाइलिश गोल्डन मेटल बॉडी वाली स्मार्टवॉच है जिसमें आपको Bluetooth कॉलिंग, AI वॉइस असिस्टेंट और 120+ स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। यह घड़ी हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग जैसी हेल्थ फीचर्स के साथ आती है और कंपनी 1 साल की वॉरंटी भी देती है। अभी यह अमेजन पर 89% छूट के साथ सिर्फ ₹1,399 में उपलब्ध है।
2. Noise Twist Round dial Smart Watch with Bluetooth Calling
Noise Twist एक राउंड डायल वाली स्मार्टवॉच है, जिसमें Bluetooth कॉलिंग, 1.38" डिस्प्ले, 100+ वॉच फेसेज़ और IP68 वॉटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह घड़ी हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग और 7 दिन तक चलने वाली बैटरी के साथ आती है। अभी यह अमेजन पर 76% छूट पर सिर्फ ₹1,199 में मिल रही है और इसमें 1 साल की वारंटी भी शामिल है।
ये भी पढ़े-ः भारत में आ रहा OnePlus 13s: मिलेगा कॉम्पैक्ट डिजाइन, दो नए रंग और Snapdragon चिप, टीजर आया सामने
3. boAt Wave Call 2 Plus Smart Watch
boAt Wave Call 2 Plus एक स्मार्टवॉच है जिसमें बड़ा 1.96" HD डिस्प्ले, हिंदी और इंग्लिश भाषा सपोर्ट, Bluetooth कॉलिंग, और 100+ स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इसमें वॉइस असिस्टेंट और एनिमेटेड वॉच फेस जैसी सुविधाएं भी हैं। यह घड़ी अमेजन पर 85% छूट के साथ सिर्फ ₹1,099 में उपलब्ध है और इसमें 1 साल की वारंटी शामिल है।
4. Fastrack Limitless FS2+ Smart Watch
Fastrack Limitless FS2+ एक स्टाइलिश स्मार्टवॉच है जिसमें बड़ा 2.01" UltraVU डिस्प्ले, Bluetooth कॉलिंग, AI वॉइस असिस्टेंट और 110+ स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इसमें 200+ वॉच फेस, फंक्शनल क्राउन और 7 दिन तक चलने वाली बैटरी दी गई है। यह घड़ी अभी अमेजन पर सिर्फ ₹1,499 में मिल रही है, जिसमें आपको 50% की छूट भी मिलती है।
5. Boat Wave Sigma 3 Smart Watch
boAt Wave Sigma 3 एक प्रीमियम स्मार्टवॉच है जिसमें 2.01" HD डिस्प्ले, Bluetooth कॉलिंग और Turn-by-Turn नेविगेशन जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। इसमें Crest+ OS, Watch Face Studio, QR ट्रे, Coins फीचर और Emergency SOS जैसे काम के टूल्स भी शामिल हैं। यह घड़ी अभी अमेजन पर 87% छूट के साथ सिर्फ ₹1,199 में उपलब्ध है।
