भारत में आ रहा OnePlus 13s: मिलेगा कॉम्पैक्ट डिजाइन, दो नए रंग और Snapdragon चिप, टीजर आया सामने 

OnePlus 13s Launched soon with Snapdragon 8 Elite: Design, Colourways Revealed
X
OnePlus 13s में Shortcut Key के साथ 6.32-इंच डिस्प्ले मिलने की संभावना है।
OnePlus 13s: वनप्लस ने अपने कॉम्पैक्ट फोन OnePlus 13s को टीज करना शुरू कर दिया है। ब्रांड इसे Snapdragon 8 Elite चिप और दो नए कलर ऑप्शन के साथ जल्द लॉन्च कर सकता है।

OnePlus 13s: OnePlus इंडिया अपने कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन OnePlus 13s को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। इसी कड़ी में ब्रांड ने फोन को टीज करना शुरू दिया है। हालिया टीजर में फोन की डिस्प्ले डिजाइन और कलर ऑप्शन दिखाए गए हैं। टीजर के मुताबिक, यह फोन काफी कॉम्पैक्ट और स्लीक डिजाइन के साथ दस्तक देगा। इसमें स्लिम बेजल्स के साथ फ्रंट में होल-पंच डिस्प्ले और दो खूबसूरत कलर ऑप्शन मिलेंगे। इस लेटेस्ट टीजर के सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ब्रांड OnePlus 13s को भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च कर सकता है।

ये भी पढ़े-ः Moto G56 5G: 33W टर्बोपावर चार्जिंग, 50MP कैमरा और 5200mAh बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च, सभी फीचर्स लीक

OnePlus 13s का टीजर
कंपनी द्वारा शेयर किए गए अधिकारिक टीजर में, OnePlus 13s फोन का डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट और स्लीक है। फोन के फ्रंट में होल-पंच डिस्प्ले है और पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। स्क्रीन के चारों ओर स्लिम बेज़ल्स हैं। पीछे का कैमरा मॉड्यूल स्क्वॉर्कल शेप में है, जो कुछ हद तक Google Pixel 9 Pro Fold जैसा दिखता है।

जबकि बाकी OnePlus 13 सीरीज के फोनों में सेंट्रल सर्कुलर कैमरा डिजाइन होता है। वहीं, इस टीजर में फोन पिंक और ब्लैक रंगों में नजर आ रहा हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन के कलर ऑप्शन के नाम और लॉन्च डेट के घोषणा नहीं की है।

OnePlus 13s में मिलेंगे ये खास फीचर्स
OnePlus इंडिया की वेबसाइट और Amazon पर OnePlus 13s के लिए डेडिकेटेड लैंडिंग पेज बना दिया गया है, जिसमें फोन की कुछ खास जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि फोन में 6.32-इंच डिस्प्ले होगा और यह Snapdragon 8 Elite चिप पर चलेगा। इसमें Short Key नाम का फीचर होगा, जो पहले के अलर्ट स्लाइडर की जगह लेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story