Realme का धमाका: जल्द ला रहा दुनिया की सबसे शक्तिशाली 10,000mAh बैटरी वाला सुपर-स्लिम कॉन्सेप्ट फोन

Realme GT10000mAh concept phone: रियलमी दुनियाभर में अपनी दमदार बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है। कंपनी हर साल अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज को नए और बड़े अपग्रेड्स के साथ पेश करती है, जिन्हें यूजर्स का भरपूर प्यार मिलता है। अब रियलमी एक नया कॉन्सेप्ट फोन लेकर आ रही है, जो स्मार्टफोन बाजार में बड़े-बड़े दिग्गजों के पसीना छुटाने वाला है। इस फोन का नाम “Realme GT 10000mAh” रखा गया है।
ब्रांड ने इस फोन में 10,000mAh की जबरदस्त बैटरी दी है, जो अब तक की सबसे बड़ी बैटरी में से एक है। सबसे खास बात यह है कि इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद इस फोन का डिजाइन बेहद स्लिम है। इसकी मोटाई सिर्फ 8.5mm है, जिससे यह फोन न सिर्फ पावरफुल बल्कि दिखने में भी प्रीमियम और स्टाइलिश लगता है।
The #realmeGT7Series is leading the next leap in battery innovation, with a game-changing 10000mAh powerhouse.
— realme (@realmeIndia) May 6, 2025
The future of endurance is here.
Know More: https://t.co/ri6iG9AVbQ https://t.co/z8Dhu2oiAJ#PowerThatNeverStops #2025FlagshipKiller pic.twitter.com/L3KP8CEagi
Realme GT 10000mAh की पहली झलक
Realme ने अधिकारिक तौर पर फोन की पावरफुल बैटरी डिटेल्स को झलक को दिखाते हुए एक टीजर शेयर किया है। इसमें यह कॉन्सेप्ट फोन काफी आकर्षक और स्टाइलिश नज़र आ रहा है। फोन के पिछले हिस्से पर बड़े अक्षरों में “10,000mAh” लिखा गया है और नीचे “Power That Never Stops” टैगलाइन दी गई है, जिससे साफ पता चलता है कि इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी विशाल बैटरी है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप भी दिखाई दे रहा है।
Realme के अनुसार, इस फोन में हाई-सिलिकॉन एनोड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 10% सिलिकॉन कंटेंट है, जो कि स्मार्टफोन इंडस्ट्री में अब तक का सबसे ज्यादा है। इस बैटरी की ऊर्जा क्षमता 887Wh/L है, जिससे इतनी बड़ी बैटरी को बिना ज्यादा मोटा बनाए फोन में फिट किया जा सका है। यही वजह है कि फोन की मोटाई केवल 8.5mm है और इसका वजन लगभग 200 ग्राम है।
सुपर स्लिम बॉडी
इस बड़ी बैटरी को फोन में फिट करने के लिए कंपनी ने एक नई तकनीक “Mini Diamond Architecture” का उपयोग किया है, जिसकी मदद से दुनिया का सबसे पतला Android मदरबोर्ड (23.4mm) बनाया गया है। इस तकनीक के लिए कंपनी ने 60 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पेटेंट भी हासिल किए हैं। फोन के पीछे का हिस्सा अर्ध-पारदर्शी (semi-transparent) रखा गया है, जिससे इसका आंतरिक डिज़ाइन भी दिखता है और लुक में नया पन भी आता है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस महीने होने वाले Realme GT 7 सीरीज़ के ग्लोबल लॉन्च इवेंट में इस कॉन्सेप्ट फोन को भी प्रदर्शित किया जाएगा। हालांकि, यह फोन फिलहाल बाज़ार में बिक्री के लिए नहीं आएगा।
