Realme 11 5G Mobile In Offer: Realme का धांसू मोबाइल सिर्फ 15 हजार में, 8GB रैम और 108MP कैमरा मिलेगा; जल्द बुक करें 

Realme 11 5G Mobile In Offer : रियलमी 11 5G मोबाइल पर 4 हजार रुपए का बड़ा डिस्काउंट आप ले सकते हैं। रियलमी की साइट पर जाकर आप इसे बुक कर सकते हैं। 

Updated On 2024-01-25 22:57:00 IST
Realme 11 5G On Big Discount

Realme 11 5G Mobile In Offer : अगर आप बजट रेंज यानी 15 हजार रुपए में कोई मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। जी हां शानदार फीचर वाला रियलमी 11 5G पर बंपर ऑफर चल रहा है। इस मोबाइल को आप Realme की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से 108 MP का शानदार कैमरा और 8GB रैम मिल जाएगी। 

कैसा है यह ऑफर

8G रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले इस मोबाइल की कीमत 18,999 रुपए है, लेकिन 2 हजार रुपए का डिस्काउंट आपको कंपनी दे रही है। वहीं अगर आप बैंक SBI, ICICI और HDFC बैंक के कार्ड से इस मोबाइल को खरीदते हैं तो इसमें आपको 2 हजार रुपए का अलग से फायदा मिलेगा। ऐसे में कुल 4 हजार रुपए की छूट मिल जाएगी। इसके बाद यह मोबाइल आपको 14,999 रुपए में मिल जाएगा।  

Realme 11 5G के Specifications

एंड्रॉयड 13 बेस्ड यह फोन Realme UI 4.0 पर रन करता है। इसमें 6.72 इंच की फुल एचडी (1080*2400 पिक्सल) की सैमसंग अमोल्ड डिस्प्ले मिलती है। वहीं, ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चेट के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें आपको 67W SuperVOOC चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा भी इस मोबाइल में कईं अच्छे फीचर है जो आपको काफी पसंद आ सकते हैं। रियलमी 11 पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल सिम/डुअल स्टैंडबाय  5G कनेक्टिविटी, 4G LTE, डुअल बैंक वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, NFC,GPS, A-GPS और एक USB Type-C Port शामिल हैं। 

(NOTE- इस खबर में आपको जिस ऑफर के बारे में बताया गया है वह ऑफर लिमिटेड समय के लिए है, इसलिए जल्द ही खरीद लें)


 

Tags:    

Similar News