मात्र ₹6,499 में Lava Yuva Star 2 लॉन्च: AI कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स
Lava Yuva Star 2 Launched: लावा ने भारत में नया Yuva Star 2 फोन लॉन्च किया है। फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी और AI कैमरा मिलता है।
Lava Yuva Star 2 Launched: Lava ने अपने बजट स्मार्टफोन लाइनअप के तहत नया Lava Yuva Star 2 लॉन्च किया है। यह फोन पिछले साल अगस्त 2024 में आए Yuva Star का अपग्रेडेड वर्जन है। यह फोन 10W चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है।
साथ ही इसमें, AI डुअल कैमरा और HD+ डिस्प्ले उपलब्ध है। दिलचस्प बात है कि इस फोन की कीमत 7 हजार रुपए से भी कम है। कंपनी का कहना है कि, यह स्मार्टफोन खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए डिजाइन किया गया है जो पहली बार स्मार्टफोन खरीद रहे हैं या किफायती दाम में एक अच्छा विकल्प ढूंढ रहे हैं।
ये भी पढ़े-ः Flipkart सेल में चौंकाने वाली डील: ₹5000 की बड़ी छूट पर मिल रहा Motorola का 50MP कैमरा फोन, अभी करें ऑर्डर
Lava Yuva Star 2 के फीचर्स
Lava Yuva Star 2 में 6.75 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो बड़ी स्क्रीन पसंद करने वालों के लिए आदर्श है। यह फोन Android 14 Go पर चलता है, जिसमें यूज़र्स को एक साफ-सुथरा इंटरफेस मिलता है और इसमें कोई थर्ड-पार्टी ऐप्स पहले से इंस्टॉल नहीं होते। डिवाइस में Unisoc चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें 4GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी है, जिससे मल्टीटास्किंग बेहतर हो जाती है। इंटरनल स्टोरेज 64GB है, जो रोजमर्रा की ज़रूरतों के लिए काफी है।
फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट और USB-C चार्जिंग के जरिए चार्ज किया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो, इसके रियर में 13MP का AI डुअल कैमरा सेटअप है और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है और इसमें अनोनिमस कॉल रिकॉर्डिंग जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं। इसका ग्लॉसी बैक डिज़ाइन इसे एक प्रीमियम लुक देता है।
ये भी पढ़े-ः 200MP कैमरा वाले दो धांसू फोन ला रहा Honor: मिलेंगे तगड़े AI फीचर और 100W तक फास्ट चार्जिंग, लीक हुई डिटेल
Lava Yuva Star 2 की कीमत
लावा का Yuva Star 2 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन - Radiant Black और Sparkling Ivory में उपलब्ध है। भारत में इसकी कीमत ₹6,499 रखी गई है और यह फिलहाल ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसमें अपनी खास Free Service@Home सर्विस भी शामिल की है, जिससे यूजर्स को आफ्टर-सेल्स सर्विस के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।