Flipkart सेल में चौंकाने वाली डील: ₹5000 की बड़ी छूट पर मिल रहा Motorola का 50MP कैमरा फोन, अभी करें ऑर्डर

Motorola G85 5G Price Cut: Flipkart की sasa lele सेल में स्मार्टफोन खरीदने का बढ़िया मौका है। इस सेल में पावरफुल स्मार्टफोन Motorola G85 5G धमाकेदार डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस समय आप इस फोन को पूरे ₹5000 की बड़ी छूट के साथ खरीद सकते हैं। अगर आप एक शानदार कैमरा, दमदार बैटरी और लेटेस्ट फीचर्स वाला फोन बजट में लेना चाहते हैं, तो ये डील आपके लिए परफेक्ट हो सकती हैं। जानिए इस शानदार ऑफर की सारी डिटेल्स और जल्दी करें ऑर्डर, क्योंकि स्टॉक सीमित है!
Motorola G85 5G का ऑफर प्राइस
फ्लिपकार्ट की अनोखी सेल में मोटोरोला G85 (8GB RAM | 128GB ROM वेरिएंट) पूरे 23 प्रतिशत की छूट के साथ 15,999 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। जबकि इसका लॉन्चिंग प्राइस 20,999 रुपए है। इसके अतिरिक्त फोन को फ्लिपकार्ट एक्सेस क्रेंडिट कार्ड की मदद से खरीदने पर पूरे 5 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक भी पाया जा सकता है। साथ ही फोन पर EMI का ऑप्शन भी मिलता है।
ये भी पढ़े-ः 200MP कैमरा वाले दो धांसू फोन ला रहा Honor: मिलेंगे तगड़े AI फीचर और 100W तक फास्ट चार्जिंग, लीक हुई डिटेल
Motorola G85 5G के फीचर्स
फोन में 6.67 inches की P-OLED (Curved Display) डिस्प्ले मिलती है। इसे 1080x2400 px (FHD+), 120 Hz रिफ्रेश रेट, और बेजल-लेस पंच हॉल के साथ जोड़ा गया है। इसको मजबूती के लिए Gorilla Glass 5 Protection से प्रोटेक्टेड किया गया है।
ये भी पढ़े-ः CMF Phone 2 Pro की पहली सेल आज: ₹3,167 मंथली EMI में खरीदें पावरफुल गेमिंग फोन, देखें ऑफर डिटेल
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें 10x डिजिटल जूम के साथ 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और LED Flash शामिल है।वहीं इसमें सेल्फी के लिए 32 MP फ्रंट शूटर उपलब्ध है। पावर के लिए फोन में, 5000 mAh बैटरी है, जो 33W Turbo Power चार्जिंग सपोर्ट और USB Type-C port के साथ आती है। इसके अलावा फोन में,
