200MP कैमरा वाले दो धांसू फोन ला रहा Honor: मिलेंगे तगड़े AI फीचर और 100W तक फास्ट चार्जिंग, लीक हुई डिटेल

Honor 400 series Launched Soon with 200Mp camera; check price and specs
X
200MP कैमरा और तगड़े AI फीचर वाले दो धांसू फोन ला रहा Honor।
Honor 400 series: हॉनर जल्द ही Honor 400 series को लॉन्च कर सकता है। इसमें 200MP कैमरा के साथ तगड़े AI फीचर मिलेंगे, जिसकी पुष्टि ब्रांड ने टीजर शेयर करके की है।

Honor 400 series Launched Soon: हॉनर अपनी फ्लैगशिप नंबर सीरीज में विस्तार करते हुए नई Honor 400 सीरीज को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अब ब्रांड ने फोन को "Coming soon" करके टीज करना शुरू कर दिया है। कंपनी इस सीरीज में दो स्मार्टफोन – Honor 400 और Honor 400 Pro को लॉन्च कर सकती हैं, जो पिछले साल पेश किए गए Honor 300 और 300 Pro मॉडल्स के उत्तराधिकारी होंगे। Honor द्वारा जारी आधिकारिक टीज़र में कैमरा मॉड्यूल के डिज़ाइन की पहली झलक दिखाई गई है। साथ ही फोन के AI फीचर्स के साथ अन्य स्पेसिफिकेशन से भी पर्दा उठ गया है।

Honor 400 सीरीज जल्द होगी लॉन्च
कंपनी द्वारा टीजर इमेज में Honor 400 सीरीज को एक रियर कैमरा सेटअप से दिखाया गया है, जिसमें तीन कैमरा लेंस और संभवतः एक एलईडी फ्लैश एक गोल कैमरा आइलैंड में सिमेट्रिकल डिज़ाइन के साथ रखे गए हैं। इसके ऊपर “Next-Gen AI Imaging” लिखा हुआ है, जो इस सीरीज़ में AI-पावर्ड फोटोग्राफी फीचर्स पर खास ज़ोर देने का संकेत देता है। नीचे “Coming Soon” टेक्स्ट से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन का लॉन्च मई महीने में हो सकता है।

ये भी पढ़े-ः CMF Phone 2 Pro की पहली सेल आज: ₹3,167 EMI में खरीदें पावरफुल गेमिंग फोन, देखें ऑफर डिटेल

Honor 400 सीरीज में क्या होगा खास?
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक , अपकमिंग Honor 400 फोन में 6.55 इंच की फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। यह स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट, 8GB RAM, और 256GB/512GB स्टोरेज विकल्पों के साथ आ सकता है।

इसके कैमरा सिस्टम में OIS के साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस, और 50MP का फ्रंट कैमरा शामिल होने की उम्मीद है। बैटरी 5300mAh की हो सकती है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन का वजन लगभग 184 ग्राम और मोटाई 7.3mm हो सकती है, साथ ही इसमें IP65 रेटिंग भी हो सकती है। कलर विकल्पों में ब्लैक और गोल्ड/ग्रे शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़े-ः Amazon sale में ताबड़तोड़ छूट: ₹5,000 में मिल रहा शानदार AI कैमरा फोन, मम्मी-पापा के लिए बढ़िया तोहफा

Honor 400 Pro के फीचर्स
वहीं, Honor 400 Pro में 6.7 इंच की क्वाड-कर्व्ड AMOLED 1.5K डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स हो सकती है। इसे फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 12GB RAM के साथ पेश किया जा सकता है। इसके कैमरा सेटअप में 200MP का OIS वाला प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफोटो लेंस, और 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें भी 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी 5300mAh की हो सकती है, लेकिन इसमें 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की संभावना है। यह मॉडल IP68/IP69 रेटिंग, लगभग 205 ग्राम वजन, और 8.1mm मोटाई के साथ आ सकता है।

Honor के इस महीने चीन में भी 400 सीरीज़ लॉन्च करने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि चीन में लॉन्च होने वाले मॉडल्स और ग्लोबल वेरिएंट्स के बीच कुछ अंतर हो सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story