CMF Phone 2 Pro की पहली सेल आज: ₹3,167 मंथली EMI में खरीदें पावरफुल गेमिंग फोन, देखें ऑफर डिटेल

CMF Phone 2 Pro Buy On Flipkart: नथिंग सब-ब्रांड CMF ने हाल ही में भारतीय मार्केट में नया CMF Phone 2 Pro लॉन्च किया है। आज यानी 5 मई दोपहर 12 बजे से फोन की पहली सेल शुरू होने जा रही हैं। सेल में फोन पर कई शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं, जो इसे और भी ज्यादा किफायती बना देते हैं।
इस सेल में ग्राहकों को स्पेशल प्राइस के तहत कैशबैक ऑफर और 6 महीने के लिए नो कोस्ट EMI ऑप्शन के साथ ₹1000 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। हालांकि, यह सभी ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं, इसलिए अगर आप CMF Phone 2 Pro खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका बिल्कुल न छोड़ें।
CMF Phone 2 Pro का ऑफर प्राइस
फ्लिपकार्ट सेल में CMF Phone2 Pro का 128GB वेरिएंट ₹18,999 में बेचा जा रहा है। खास बात है कि फोन को Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक मिल रहा है। अगर आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड से नॉन-EMI ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको ₹1000 की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
ये भी पढ़े-ः Amazon sale में ताबड़तोड़ छूट: ₹5,000 में मिल रहा शानदार AI कैमरा फोन, मम्मी-पापा के लिए बढ़िया तोहफा
वहीं, EMI ट्रांजैक्शन पर भी ₹1000 का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो ग्राहक EMI विकल्प चुनते हैं, उनके लिए ₹3,167 प्रति माह से नो कॉस्ट EMI की सुविधा भी मौजूद है, और स्टैंडर्ड EMI विकल्प भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा, American Express क्रेडिट कार्ड से खरीद पर आप इस फोन को 6 महीने के लिए No Cost EMI Plan पर पा सकते हैं।
CMF Phone 2 Pro के फीचर्स
CMF Phone 2 Pro एक पावरफुल और स्टाइलिश 5G स्मार्टफोन है। इसमें ग्लॉसी डिजाइन के साथ 6.77 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 3000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस और 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
यह फोन MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर पर रन करता है। यह 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है और 2.5GHz की क्लॉक स्पीड के साथ दमदार परफॉर्मेंस देता है। फोन दो वेरिएंट में आता है- 8GB RAM के साथ 128GB या 256GB स्टोरेज, जिसे 2TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। गेमिंग के लिए इसमें BGMI में 120FPS और PUBG में 90FPS तक की फ्रेम रेट सपोर्ट दी गई है।
ये भी पढ़े-ःiQOO Neo 10 का टीजर जारी: भारत में Dual Chip Power और 120W चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च
कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस (2x ऑप्टिकल और 20x डिजिटल ज़ूम) और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। कैमरा फीचर्स में TrueLens Engine 3.0, Ultra XDR, Portrait Optimizer, Night Mode, और Motion Photo जैसे कई एडवांस विकल्प हैं। यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 120FPS स्लो मोशन को भी सपोर्ट करता है।
बैटरी के मामले में इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन ड्यूल सिम, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, और NFC सपोर्ट के साथ आता है और इसे IP54 रेटिंग मिली है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और कंपनी 3 साल तक Android अपडेट व 6 साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा करती है।
