iQOO Neo 9 Pro: चाइनीज ब्रांड मोबाइल की प्री-बुकिंग शुरू; जानें खास ऑफर से लेकर सबकुछ 

iQOO Neo 9 Pro : चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी आईकू भारत में फरवरी के आखिरी सप्ताह में अपना मोबाइल iQOO Neo 9 Pro लॉन्च कर देगा। लॉन्चिंग के दिन बुकिंग करने पर एक्सक्लूसिव ऑफर दिया जाएगा।

Updated On 2024-02-11 15:28:00 IST
iQOO Neo 9 Pro

iQOO Neo 9 Pro : iQOO आईकू जल्द अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह प्रीमियम मिड रेंज बजट में आएगा। यह फोन iQOO Neo  7 Pro का सक्सेर माना जा रहा है। हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 50 MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 

चीन में यह मोबाइल लॉन्च किया जा चुका है। वहीं, 8 फरवरी को कंपनी इसे भारत में इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। आप इसे अमेजन और खुद कंपनी की वेब साइट iQOO.com से ऑर्डर कर सकते हैं। चाइनीज कंपनी का यह मोबाइल दमदार प्रोसेसर के साथ आता है। इसके साथ ही शानदार कैमरा और बैटरी भी मिलेगी। 

जानिए iQOO Neo 9 Pro की पूरी डिटेल 
इस मोबाइल की प्री-बुकिंग कराने पर कंपनी सबसे पहले आपको 1000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। फोन पर 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है। इसमें 12 महीने तक बढ़ सकते हैं। कंपनी इसे 22 फरवरी को लॉन्च करेगी। इस दिन बुकिंग करने पर यूजर्स को एक्सक्लूसिव ऑफर्स मिलेगा। हालांकि इस मोबाइल की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन एक अनुमान के मुताबिक यह मोबाइल भारत में 32 से 35 हजार के बीच मिल सकता है। 

अब जानिए कैसे हैं स्पेसिफिकेशन्स 
इसमें सुपर कम्प्यूटिंग के लिए Q1 चिप दिया गया है। ये चिपसेट गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। इसमें 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, यह 144 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता हैं। इसमें डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है। इसमें सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है। जबकि रियर कैमरा में 50MP का मैन लेंस दूसरा कैमरा 8MP का है। बात करें इसके बैटरी बैकअप की तो इसमें 5160 mAh की बैटरी दी गई। यह 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 
  

Similar News

MWC 2026 में लॉन्च हो सकता है Nothing Phone 4a Pro: ₹35,000 हो सकती है कीमत, जानिए खासियत