Honor MagicBook Pro 16: 30 अप्रैल को 3K डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च, जानें खासियत  

Honor MagicBook Pro 16: हॉनर अपना नया हाई-परफॉर्मेंस लैपटॉप Honor MagicBook Pro 16 को 30 अप्रैल को लॉन्च करने जा रहा है। इसमें 3K डिस्प्ले मिलेगी।

Updated On 2025-04-28 09:20:00 IST
Honor MagicBook Pro 16: 30 अप्रैल को 3K डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च।

Honor MagicBook Pro 16: Honor एक बार फिर से हाई-परफॉर्मेंस लैपटॉप की रेस में अपना नया दावेदार पेश करने जा रहा है। कंपनी ने अधिकारिक तौर पर घोषणा कि है कि 30 अप्रैल को Honor अपना नया MagicBook Pro 16 लॉन्च करने जा रहा है।

यह लैपटॉप दमदार RTX 5070 GPU, पावरफुल Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर और शानदार 3K डिस्प्ले से लैस होगा। डिवाइस में स्लिम डिजाइन, हाई-रिफ्रेश रेट और टर्बो पावर टेक्नोलॉजी के साथ यह लैपटॉप परफॉर्मेंस और पोर्टेबिलिटी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करता है। आइए अब इस लेटेस्ट लैपटॉप के बारें में विस्तार से जानते हैं...

ये भी पढ़े-ः Realme GT7 भारत में जल्द होगा लॉन्च, गेमर्स के लिए खास फीचर्स

Honor MagicBook Pro 16 के स्पेसिफिकेशन 
कंपनी द्वारा जारी की गई डिटेल्स के मुताबिक, हॉनर का नया MagicBook Pro 16 सिल्वर फिनिश में आएगा, जिसमें एक सिंपल डिज़ाइन होगा और ढक्कन पर “HONO” की ब्रांडिंग दी गई है। यह पतला और हल्का दिखाई देता है, इसकी मोटाई लगभग 0.8 इंच और वजन लगभग 4 पाउंड से कम होगा।

इस लैपटॉप में Nvidia का GeForce RTX 5070 ग्राफिक्स कार्ड होगा, जिसे Honor की Turbo X तकनीक के साथ जोड़ा गया है। इसमें Intel का Core Ultra 9 प्रोसेसर होगा, संभवतः Core Ultra 9 285H मॉडल। इसका कुल TDP (थर्मल डिजाइन पावर) 150W होगा, जिसमें CPU और GPU दोनों शामिल हैं। यह लैपटॉप 8000MT/s मेमोरी का उपयोग करेगा और 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़े-ः Motorola Edge 60 Pro: मोटोरोला ला रहा 120Hz डिस्प्ले और 90W फास्ट चार्जिंग वाला पावरफुल फोन, जानें लॉन्च डेट और खासियत

Honor का कहना है कि ये अपग्रेड्स डेटा प्रोसेसिंग को तेज़ और विज़ुअल एक्सपीरियंस को स्मूद और नेचुरल बनाएंगे। इसके साथ ही इसमें 3K स्क्रीन होगी। पहले के मॉडलों के आधार पर, इसमें 16-इंच की IPS डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 3072 × 1920, 165Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस होगा।

Honor का दावा है कि MagicBook Pro 16 भारी उपयोग के दौरान भी गर्म नहीं होगा, लेकिन असली टेस्टिंग ही बताएगी कि इसका कूलिंग सिस्टम कितना असरदार है। इससे पहले के मॉडल हाई परफॉर्मेंस मोड में हल्का शोर करते थे, लेकिन सामान्य उपयोग में काफी शांत रहते थे। हालांकि, MagicBook Pro 16 की पूरी जानकारी और कीमत 30 अप्रैल को लॉन्च इवेंट में घोषित की जाएगी।

Similar News