Motorola Edge 60 Pro: मोटोरोला ला रहा 120Hz डिस्प्ले और 90W फास्ट चार्जिंग वाला पावरफुल फोन, जानें लॉन्च डेट और खासियत

Motorola Edge 60 Pro India launch: मोटोरोला ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन एज 60 प्रो के भारतीय लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि यह स्मार्टफोन 30 अप्रैल को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। इसी दिन से ग्राहक इसे प्री-ऑर्डर भी कर सकेंगे। ग्लोबल वर्जन की तरह भारतीय मॉडल में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। तो आइए इस फोन की खासियतों पर एक नजर डालते हैं।
Motorola Edge 60 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
एज 60 प्रो में 6.67-इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसे डायमेंसिटी 8350 Extreme 4nm प्रोसेसर है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। फोन में 8GB/12GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज का विकल्प मिलेगा।
Meet the #MotorolaEdge60Pro. From its 1.5K true curved quad display to IP68/69 water protection and next-gen moto AI, it is engineered to stand out and built to keep up.
— Motorola India (@motorolaindia) April 25, 2025
Launching 30th April on Flipkart | https://t.co/azcEfy2uaW | Leading retail stores. #EdgeOfExcellence
कैमरा सेगमेंट में यह स्मार्टफोन 50MP का मेन कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ), 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP टेलीफोटो लेंस (50X सुपर जूम) ऑफर करता है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस 6000mAh की बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट से लैस आएगा।
Capture every angle with a 50MP main camera, 50MP ultra-wide lens, 50X telephoto zoom, and a stunning 50MP front camera — all powered by next gen moto AI.
— Motorola India (@motorolaindia) April 26, 2025
Launching 30th April on Flipkart | https://t.co/azcEfy1Wlo | Leading retail stores#MotorolaEdge60PRO #TheEdgeOfExcellence
फोन IP68 + IP69 वाटर-डस्ट रेजिस्टेंट और MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफाइड है, जो इसकी मजबूती को दर्शाता है। यह Android 15 पर काम करेगा और कंपनी की ओर से इसे 3 मेजर OS अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया गया है।
Motorola Edge 60 Pro की क्या होगी कीमत?
यह स्मार्टफोन Pantone Dazzling Blue, Pantone Shadow, और Pantone Sparkling Grape कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा। इसकी भारतीय कीमत अभी नहीं बताई गई है, लेकिन 30 अप्रैल को लॉन्च इवेंट में इसकी जानकारी सामने आ जाएगी।
