61 घंटे तक चलने वाले CMF Buds 2a, Buds 2 और Buds 2 Plus लॉन्च: जानें कीमत और खासियत
CMF Buds 2a Sereis: CMF ने भारत में 3 नए CMF Buds 2a, Buds 2 और Buds 2 Plus बड्स लॉन्च किए है। कंपनी का दावा है चार्जिंग केस के साथ ये तीनों 61 घंटे तक चल सकते हैं।
CMF Buds 2a Sereis Launched in india: CMF अपने साल के पहले और सबसे बड़े लॉन्च इवेंट में धमाल मचा दिया है। इवेंट में ब्रांड CMF Phone 2 Pro के साथ अपने तीन 3 धमाकेदार ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है। इन बड्स का नाम- CMF Buds 2a, CMF Buds 2 और CMF Buds 2 Plus TWS है। यह तीनों ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) बड्स शानदार एक्टिव नॉइस कैंसलेशन (ANC) जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।
कंपनी का दावा है कि इन सभी ईयरबड्स को चार्जिंग केस के साथ मिलाकर 61 घंटे से ज्यादा की कुल बैटरी लाइफ मिलती है। ये सभी मॉडल Nothing X ऐप के साथ कंपेटिबल हैं और डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। इनका डिज़ाइन पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुए CMF Buds Pro 2 जैसा ही है।
ये भी पढ़े-ः CMF Phone 2 Pro भारत में लॉन्च: दो 50MP कैमरा, ग्लॉसी डिजाइन और 6 साल की सिक्योरिटी गारंटी, जानें कीमत
नए CMF Buds की भारत में कीमत
भारत में इनकी कीमत की बात करें तो CMF Buds 2a की कीमत ₹2,199, CMF Buds 2 की कीमत ₹2,699 और CMF Buds 2 Plus की कीमत ₹3,299 रखी गई है। ये सभी ईयरबड्स Flipkart पर उपलब्ध होंगे। कलर वेरिएंट्स की बात करें तो Buds 2a और Buds 2 डार्क ग्रे और ऑरेंज रंगों में आते हैं, जबकि Buds 2a को एक अतिरिक्त लाइट ग्रे कलर में और Buds 2 को लाइट ग्रीन शेड में भी उपलब्ध कराया गया है। वहीं, Buds 2 Plus को ब्लू और लाइट ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
नए CMF Buds में क्या है खास?
CMF Buds 2a (₹2,199)
CMF Buds 2a में 12.4mm के बायो-फाइबर ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो Dirac Tuning के साथ बेहतर ऑडियो क्वालिटी प्रदान करते हैं। ये ईयरबड्स 42dB तक की Active Noise Cancellation (ANC) को सपोर्ट करते हैं और ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ आते हैं। कॉलिंग और वॉइस क्लैरिटी के लिए इसमें 4 HD माइक्रोफोन दिए गए हैं, जो Clear Voice Technology का उपयोग करते हैं। ऑडियो एक्सपीरियंस को और बेहतरीन बनाने के लिए इसमें Ultra Bass Technology 2.0, Spatial Audio और कॉल नॉइस रिडक्शन जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं। गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए इसमें 110ms का लो लेटेंसी मोड भी मौजूद है।
डिज़ाइन के लिहाज़ से ये ईयरबड्स IP54 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे ये डस्ट और हल्की पानी की छींटों से सुरक्षित रहते हैं। बैटरी की बात करें तो प्रत्येक ईयरबड में 43mAh की बैटरी दी गई है, जबकि केस में 460mAh की बैटरी मौजूद है। ANC के बिना ये बड्स 8 घंटे तक चल सकते हैं, और चार्जिंग केस के साथ कुल बैटरी लाइफ लगभग 35.5 घंटे तक पहुंच जाती है। इसके अलावा, 10 मिनट की क्विक चार्जिंग से यूज़र को लगभग 5.5 घंटे का म्यूज़िक प्लेबैक मिल सकता है।
ये भी पढ़े-ः OnePlus 13s जल्द भारत में होगा लॉन्च: Shortcut Key के साथ मिलेगी 6.32-इंच डिस्प्ले और नया डिजाइन
CMF Buds 2 (₹2,699)
CMF Buds 2 में 11mm के PMI ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो Dirac Opteo Tuning और N52 मैग्नेट्स के साथ आते हैं, जिससे बेहतरीन ऑडियो अनुभव मिलता है। यह मॉडल 48dB तक हाइब्रिड Active Noise Cancellation (ANC) को सपोर्ट करता है और कॉलिंग के लिए 6 HD माइक्रोफोन के साथ Clear Voice Technology 3.0 का इस्तेमाल करता है। इसके अलावा, इसमें Ultra Bass Technology 2.0, Spatial Audio और कॉल नॉइस रिडक्शन जैसे फीचर्स हैं, जो आपके ऑडियो अनुभव को और भी बेहतर बनाते हैं। गेमिंग और वीडियो के लिए इसमें 110ms का लो लेटेंसी मोड मौजूद है।
यह ईयरबड्स IP55 रेटिंग के साथ आते हैं, जो इन्हें डस्ट और पानी से सुरक्षित रखते हैं। बैटरी की बात करें तो प्रत्येक ईयरबड में 53mAh की बैटरी दी गई है, जबकि केस में 460mAh की बैटरी है। ANC के बिना, CMF Buds 2 13.5 घंटे तक चल सकते हैं, और केस के साथ इनकी कुल बैटरी लाइफ 55 घंटे तक बढ़ जाती है। 10 मिनट की क्विक चार्जिंग से ये ईयरबड्स 7.5 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करते हैं।
CMF Buds 2 Plus (₹3,299)
CMF Buds 2 Plus में 12mm LCP ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो LDAC सपोर्ट और Hi-Res Wireless Audio सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं, जिससे उच्च गुणवत्ता वाली ऑडियो सुनने का अनुभव मिलता है। Plus वेरिएंट में 50dB तक का Smart Adaptive Active Noise Cancellation (ANC) मिलता है, साथ ही कॉलिंग के लिए इसमें 6 HD माइक्रोफोन होते हैं, जो Clear Voice Technology 3.0 का उपयोग करते हैं। यह मॉडल Ultra Bass Technology 2.0, Spatial Audio और कॉल नॉइस रिडक्शन जैसे उन्नत ऑडियो फीचर्स से लैस है। गेमिंग और वीडियो के लिए इसमें 110ms का लो लेटेंसी मोड भी उपलब्ध है।
CMF Buds 2 Plus IP55 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे ये डस्ट और पानी से सुरक्षित रहते हैं। बैटरी की बात करें तो प्रत्येक ईयरबड में 53mAh की बैटरी दी गई है, और केस में 460mAh की बैटरी है। ANC के बिना, CMF Buds 2 Plus 14 घंटे तक चलते हैं और केस के साथ उनकी बैटरी लाइफ 61.5 घंटे तक पहुंच जाती है। इसके अलावा, 10 मिनट की क्विक चार्जिंग से ये ईयरबड्स 8.5 घंटे तक का प्लेबैक देने में सक्षम हैं।