1 मई से शुरू होगी Amazon Great summer सेल: सस्ते में मिलेगा कूलर, AC और स्मार्टफोन, ऑफर्स की आएगी बाढ़
Amazon Great Summer Sale: गर्मियों की सबसे बड़ी सेल Amazon Great Summer Sale 2025 जल्द शुरू होने वाली है। सेल में कूलर, AC और स्मार्टफोन समेत कई डिवाइस सस्ते मिलेंगे।
Amazon Great Summer Sale 2025: ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। भारत में जल्द ही गर्मियों की सबसे बड़ी सेल Amazon Great Summer Sale 2025 शुरू होने वाली है। इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन की साइट पर इस धाकड़ सेल का प्रमोटेड पोस्टर लाइव कर दिया गया है। इस लाइव पेज से पता चलता है कि सेल में कूलर, AC, स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन और ढेरों गैजेट्स पर ताबड़तोड़ छूट मिलेगी।
इस सेल में न सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स की बाढ़ आएगी, बल्कि बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI जैसे बेहतरीन डील्स भी ग्राहकों को लुभाएंगे। अगर आप गर्मियों के लिए नई खरीदारी की सोच रहे हैं, तो ये मौका बिल्कुल न गंवाएं!
ये भी पढ़े-ः OnePlus लाया सुपर फास्ट 150W पावर बैंक: लैपटॉप से फोन तक मिनटों में होंगे चार्ज, चेक करें प्राइस
Amazon Great Summer Sale 2025 कब होगी शुरू?
Amazon Great Summer Sale 2025 कब होगी शुरू?
अमेजन की ग्रेट समर डे सेल भारत में 1 मई से शुरू होगी। हर बार की तरह, इस बार भी Amazon Prime मेंबर्स को ऑफर्स और डिस्काउंट का पूरे 12 घंटो पहले एक्सेस मिलेगा। इसका मतलब है कि Prime यूजर्स इस गर्मी में ठंडी याद दिलाने वाली डील्स का लुफ्त 1 मई को रात 12 बजे से उठा सकेंगे। सेल के दौरान ग्राहक बंपर छूट के साथ खरीदारी कर सकेंगे।
दिलचस्प बात है कि सेल में ग्राहकों को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। साथ ही, Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने वाले यूजर्स अलग से 5% का कैशबैक ऑफर्स भी पा सकते हैं।
ये भी पढ़े-ः Vivo फिर मचाएगा धमाल: भारत में ला रहा छोटी स्क्रीन वाला फोन, बैक और फ्रंट में मिलेगा 50Mp कैमरा
क्या-क्या मिलेगा सस्ता?
लाइव पेज के मुताबिक, Amazon Great Summer Sale 2025 सेल में Samsung के डिवाइसेज पर बेहतरीन डिस्काउंट मिलने वाले है। इनमें सैमसंग का लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Ultra, Galaxy M35 और Galaxy A 55 5G जैसे अन्य फोन्स को बंपर छूट के साथ अपना बना सकेंगे।
इसके अलावा भी, ग्राहकों को सेल में अन्य ब्रांड्स के स्मार्टफोन- जैसे Xiaomi, Oppo, Vivo और मोटोरोला पर शानदार छूट मिलने की संभावना है। इस सेल में एप्पल का नया Apple iphone 16E, iphone 16 series, iphone 15 series, और iphone 13 पर भी बढ़िया ऑफर और डिस्काउंट मिल सकते हैं।
आधे दाम पर मिलेंगे TV-कूलर
यह सेल खासतौर पर गर्मी के सीजन में यूजर्स को ठंडक का लुत्फ कम दामों में देने के लिए हर साल शुरू की जाती है। इसका मकसद है कि ग्राहक बिना जेब पर ज्यादा असर डाले, किफायती कीमत पर राहत पा सकें। इसलिए उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी सेल में टीवी, कूलर और एयर कंडीशनर (AC) जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज पर बंपर ऑफर्स मिलेंगे।