Lava Agni 4: 50MP सेल्फी कैमरा, Vayu AI वाले फोन की सेल शुरू, अभी खरीदें और हजारों रुपए की बचत पाएं

लावा Agni 4 5G की भारत में आज (25 नवंबर 2025) से सेल शुरू हो गई है। पहली सेल में फोन पर 2 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जानिए 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, Vayu AI वाले फोन का ऑफर प्राइस और फीचर्स।

Updated On 2025-11-25 14:53:00 IST

Lava Agni 4 पहली सेल में मिल रहा 2 हजार रुपए सस्ता। 

Lava Agni 4 first Sale Start: लेटेस्ट मिड रेंज प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन Lava Agni 4 की पहली सेल भारत में लाइव है। आज 25 नवंबर 2025 दोपहर 12 बजे फोन खरीदने के लिए उपलब्ध है। फर्स्ट सेल ऑफर के तहत फोन पर भारी-भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में आप हजारों रुपए की शानदार बचत कर सकते हैं।

हैंडसेट में आगे और पीछे शानदार 50MP कैमरा मिलता है। साथ ही, फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है , जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें शक्तिशाली MediaTek Dimensity 8350 5G चिपसेट है, जो 4nm प्रोसेस पर बना है और स्मूद परफॉर्मेंस देता है। स्मार्टफोन में बड़ा 6.67-इंच 1.5K फ्लैट AMOLED डिस्प्ले भी है।

यहाँ जानिए Lava Agni 4 5G स्मार्टफोन का ऑफर प्राइस और फीचर्स की पूरी जानकारी।

Lava Agni 4 5G: भारत में सेल शुरू

Lava Agni 4 5G स्मार्टफोन भारत में 20 नवंबर को लॉन्च हुआ। इसकी लॉन्च कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए ₹24,999 रखी गई है। लेकिन फर्स्ट सेल ऑफर के तहत, आप इसे केवल ₹22,999 में लिमिटेड टाइम के लिए खरीद सकते हैं।

जिससे फोन का इफैक्टिव प्राइस 22,999 रुपए रह जाता है। यह LUNAR MIST और PHANTOM BLACK कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा, फोन पर EMI ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। जिसके जरिए आप अधिक बचत कर सकते हैं।

Lava Agni 4 5G: के फीचर्स

ब्लेज़िंग परफॉर्मेंस

Lava Agni 4 5G को MediaTek Dimensity 8350 (4nm) ऑक्टा-कोर चिपसेट से पावर किया गया है, जो 3.35GHz की क्लॉक स्पीड पर चलता है। AnTuTu v10 पर इसने 1.4 मिलियन से अधिक स्कोर हासिल किया है, जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग बेहद स्मूद और तेज़ होता है।

स्टनिंग शॉट्स कैमरा

इस स्मार्टफोन में 50MP OIS मेन कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जो हर लाइटिंग कंडीशन में शार्प और स्थिर फोटोज़ कैप्चर करता है। फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा है, जो 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ प्रो-लेवल क्लैरिटी देता है।

Vayu AI इंटेलिजेंस

Lava Agni 4 में बिल्ट-इन जनरेटिव AI है, जिसमें कई एजेंट्स शामिल हैं जैसे मैथ टीचर, इंग्लिश ट्यूटर और इमेज एडिटर। इसमें डीप वॉइस और सिस्टम-लेवल कंट्रोल्स भी हैं, जिससे रोज़मर्रा के टास्क और भी स्मार्ट और इंट्यूटिव बन जाते हैं।

प्रीमियम मेटल फ्रेम डिज़ाइन

स्मार्टफोन में एल्यूमिनियम-अलॉय फ्रेम और Gorilla Glass प्रोटेक्शन है। इसके साथ ही यह IP64 स्प्लैश/डस्ट रेसिस्टेंट भी है, जिससे Agni 4 मजबूत और स्टाइलिश दोनों लगता है।

कस्टम एक्शन की

Lava Agni 4 में एक डेडिकेटेड बटन है, जो 100+ शॉर्टकट्स को सपोर्ट करता है—जैसे कैमरा, टॉर्च, ऐप्स या मोड्स—सिंगल, डबल या लॉन्ग प्रेस से। इसे पूरी तरह से आपके वर्कफ़्लो के अनुसार कस्टमाइज़ किया जा सकता है।

बैटरी और OS अपडेट्स

Lava Agni 4 फोन में 5,000mAh की स्टार्टर-ग्रेड बैटरी है, जो 66W सुपर-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Lava का दावा है कि यह फोन 19 मिनट में लगभग 50% तक चार्ज हो जाता है।

यह फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसमें कोई BLOATWARE नहीं है। Lava ने 3 साल का OS अपडेट और 4 साल की सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है।


Tags:    

Similar News