सिर्फ ₹899 में itel S9 Star बड्स लॉन्च: AI ENC के साथ मिलेगी 30 घंटे की लंबी बैटरी, देखें डिटेल्स

itel S9 Star भारत में लॉन्च हो गए है। इनकी कीमत मात्र 899 रुपए है, जो AI ENC फीचर्स और 30 घंटे की लंबी बैटरी के साथ आते हैं। जानिए डिटेल्स।

Updated On 2025-08-01 13:19:00 IST

itel S9 Star Launched in india at 899 rs 

itel S9 Star Launched: itel ने भारत में अपने नए वायरलेस ईयरबड्स itel S9 Star को बेहद किफायती कीमत में लॉन्च कर दिया है। महज ₹899 की कीमत में पेश किए गए ये बड्स न सिर्फ दमदार साउंड क्वालिटी देते हैं, बल्कि इनमें AI Environmental Noise Cancellation (AI ENC), 30 घंटे का प्लेबैक टाइम, और IPX5 वॉटर-रेसिस्टेंस जैसे प्रीमियम फीचर्स भी शामिल हैं। यह डिवाइस उन यूज़र्स के लिए खास है जो कम कीमत में बेहतर ऑडियो अनुभव चाहते हैं। आइए इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत पर नजर डालते हैं।

itel S9 Star स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

itel S9 Star में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो दमदार और इमर्सिव 360-डिग्री बास के साथ म्यूजिक और कॉल दोनों के लिए बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी प्रदान करते हैं। इसमें AI एनवायरमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन (AI ENC) फीचर है, जो आपके आसपास के शोर को कम करता है। इसका मतलब यह है कि जब आप कॉल पर बात कर रहे होते हैं, तो भीड़ या आसपास की आवाज़ें कम सुनाई देती हैं और आपकी आवाज साफ-साफ सामने वाले तक पहुंचती है।

30 घंटे की लंबी बैटरी

साथ ही , ईयरबड्स में IPX5 रेटेड वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो इन्हें वर्कआउट्स या डेली कम्यूट के लिए आदर्श बनाते है। इसमें 400mAh का चार्जिंग केस और 28mAh के ईयरबड्स हैं, जो मिलकर कुल 30 घंटे का प्लेबैक टाइम देते हैं।

itel S9 Star में Bluetooth 5.3 सपोर्ट है, जो बेहतर वायरलेस कनेक्टिविटी देता है। साथ ही इसमें टच कंट्रोल्स और वॉइस असिस्टेंट का भी सपोर्ट है, जिससे इसका इस्तेमाल और भी आसान हो जाता है।

itel S9 Star की कीमत और उपलब्धता

itel S9 Star की भारत में कीमत ₹899 रखी गई है और यह अब देशभर के रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध है। यह चार रंगों में आता है। इनमें ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, ब्राउन और व्हाइट कलर ऑप्शन शामिल है।

य़े भी पढ़िए... 

Galaxy AI फीचर्स वाला Samsung का धांसू लैपटॉप लॉन्च: फुल चार्ज पर 27 घंटे तक चलेगा, जानें कीमत

Flipkart की सबसे बड़ी सेल शुरू: iPhone 16 से लेकर Realme GT 6 पर जबरदस्त डिस्काउंट, चूक गए तो पछताएंगे!

जल्द आ रहा Infinix GT 30 5G+: 45W फास्ट चार्जिंग और तगड़े गेमिंग फीचर्स से मचाएगा धमाल, जानें डिटेल

Tags:    

Similar News