7 अगस्त को आ रहा iQOO Z10 Turbo+: मिलेगी 8000mAh बैटरी और Q2 गेमिंग चिप, जानें खूबियां

iQOO Z10 Turbo+ चीन में 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट में शक्तिशाली 8000mAh बैटरी और Q2 गेमिंग चिप होगी। जानिए इसके फीचर्स और अन्य डिटेल्स

Updated On 2025-07-31 15:35:00 IST

 iQOO Z10 Turbo+ Launched in china on 7 August

iQOO अपना नया पावरफुल फोन iQOO Z10 Turbo+ को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने हाल ही में अधिकारिक तौर पर हैंडसेट की धमाकेदार एंट्री की घोषणा की है। इस लॉन्च इवेंट में कंपनी अपने नए TWS Air 3 Pro ईयरबड्स और एक पावर बैंक भी पेश करेगी।

यह हैंडसेट शक्तिशाली 8000mAh बैटरी से लैस होगा, जिसमें Q2 गेमिंग चिप मिलेगी। इसके अलावा फोन में शानदार कैमरा, फास्ट चार्जिंग जैसे कई स्पेशल फीचर्स मिलेंगे। आइए जानें अब इस फोन की सभी खूबियां के बारें में विस्तार से।

iQOO Z10 Turbo+ में क्या होगा खास

iQOO Z10 Turbo+ मीडियाटेक के सबसे पावरफुल प्रोसेसर Dimensity 9400+ से लैस होगा और इसमें बड़ी 8000mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन “Honor of Kings” जैसे गेम में 20 घंटे, 77 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और 34 घंटे से ज्यादा की वॉयस कॉलिंग दे सकता है।

यह iQOO का पहला Z-सीरीज फोन होगा जिसमें खुद की विकसित की गई Q2 गेमिंग चिप का इस्तेमाल किया गया है, जो इमेज क्लैरिटी, लो लेटेंसी और बेहतर पावर मैनेजमेंट सुनिश्चित करती है। गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए यह फोन PUBG Mobile में 1.5K रेजोल्यूशन और 144fps का सपोर्ट भी देता है।

इसमें फ्लैट OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 1.5K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, और 2000nits ब्राइटनेस के साथ आती है, जिससे यह डिस्प्ले अल्ट्रा-प्रीमियम अनुभव प्रदान करती है। डिवाइस में बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए iQOO का अब तक का सबसे बड़ा 7K वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। यह फोन तीन रंगों – Cloud Sea White, Desert Sand, और Polar Grey में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़िए... 

सिर्फ ₹17,499 में Vivo T4R 5G लॉन्च: मिलेगा 32Mp सेल्फी कैमरा, स्लिम वॉटरप्रूफ बॉडी, तगड़े AI टूल्स

₹80 हजार में लॉन्च हुआ Acer का धांकड़ लैपटॉप: 16 इंच स्क्रीन, 13वीं Gen Intel i7 चिप के साथ मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स

Tags:    

Similar News