100W चार्जिंग के साथ आ सकता है iQOO Neo 11: लॉन्च से पहले सभी फीचर्स लीक, जानें खास बातें
iQOO Neo 11 जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इसमें शक्तिशाली 100W चार्जिंग और 2K रेजोल्यूशन डिस्प्ले मिलने की संभावना है। जानिए लीक फीचर्स।
iQOO Neo 11 Launch Update
iQOO Neo 11 Launch Update: आईक्यू अपनी लोकप्रिय Neo सीरीज में जल्द ही नया स्मार्टफोन iQOO Neo 11 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इन फोनों के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है, लेकिन iQOO Neo 11 और Neo 11 Pro के डिस्प्ले और बैटरी से जुड़े कुछ मुख्य फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। अटकलें है कि आने वाला Neo 11 डिवाइस 2K रेजोल्यूशन डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दस्तक दे सकता है। इस हैंडसेट को कंपनी iQOO Neo 10 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर पेश कर सकती है।
iQOO Neo 11: लीक डिटेल्स
Weibo पर एक जाने-माने टिप्स्टर Digital Chat Station ने दो मिड-रेंज स्मार्टफोन्स के फीचर्स शेयर किए हैं। हालांकि उन्होंने फोन का नाम नहीं बताया, लेकिन यूजर्स का मानना है कि यह लीक iQOO Neo 11 सीरीज से जुड़ा हुआ है।
इस लीक रिपोर्ट के मुताबिक, iQOO Neo 11 और Neo 11 Pro में 6.8x इंच का बड़ा डिस्प्ले 2K रेजोल्यूशन के साथ होने की उम्मीद है। इसके साथ ही इन फोनों में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन मेटल मिडिल फ्रेम के साथ आ सकते हैं और 100W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकते हैं।
जैसे पिछले साल के Neo 10 मॉडल्स में दमदार चिपसेट्स दिए गए थे, वैसे ही iQOO Neo 11 सीरीज़ में Snapdragon 8 Elite और Dimensity 9500 चिपसेट मिलने की बात कही गई है। जैसे-जैसे लॉन्च की तारीख नजदीक आएगी, हैंडसेट की और भी जानकारी सामने आने की उम्मीद है। आइए तब तक बाजार में पहले से मौजूद iQOO Neo 10 सीरीज के फीचर्स पर एक नजर डालें।
iQOO Neo 10 के स्पेसिफिकेशन
भारत में iQOO Neo 10 को इस साल मई में लॉन्च किया गया है। इंडियन वर्जन में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट, 7,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग दी गई थी। इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा था और इसकी शुरुआती कीमत ₹31,999 (8GB + 128GB वैरिएंट) रखी गई थी।
ये भी पढ़िए...
₹4,500 सस्ता हुआ realme NARZO 80x: मिलेगी फुली वॉटरप्रूफ बॉडी, 6000mAh बैटरी, 50MP AI कैमरा
₹7,000 से कम में Realme Narzo 80 Lite कल होगा लॉन्च: मिलेगी 6300mAh बैटरी, 15W फास्ट चार्जिंग
Asus Vivobook 14: Snapdragon X प्रोसेसर के साथ लॉन्च, फुल चार्ज पर 29 घंटे चलेगी बैटरी