iQOO 15 Ultra के प्री-ऑर्डर हुए शुरू: एक्टिव कूलिंग फैन और Gaming फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च, देखिए डिटेल्स
iQOO 15 Ultra की प्री-ऑर्डर शुरू हो चुकी है। यह हैंडसेट शानदार एक्टिव कूलिंग फैन, Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और दमदार गेमिंग फीचर्स के साथ फरवरी 2026 में लॉन्च किया जाएगा। देखिए पूरी डिटेल्स।
iQOO 15 Ultra Pre-Order Start
iQOO ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने पुष्टि की है कि iQOO 15 Ultra को फरवरी 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और चीन में इसके लिए प्री-ऑर्डर भी शुरू हो चुके हैं। लॉन्च टाइमलाइन के साथ कंपनी ने बताया है कि अपकमिंग हैंडसेट एक एक्टिव कूलिंग फैन से लैस होगा, जो इस फोन को ज़्यादातर प्रीमियम स्मार्टफोन्स से अलग बनाता है ।
इन-बिल्ट फैन वाले स्मार्टफोन आमतौर पर गेमिंग यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं, न कि आम यूज़र्स के लिए। Ultra वेरिएंट में यह फीचर जोड़कर iQOO ने साफ संकेत दिया है कि कंपनी का फोकस लंबे समय तक स्थिर परफॉर्मेंस और लगातार गेमिंग पर है। आइए अब इस अपकमिंग हैंडसेट के फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानें।
iQOO 15 Ultra: डिज़ाइन और प्रमुख फीचर्स
प्री-ऑर्डर लिस्टिंग के जरिए सामने आई तस्वीरों से फोन के डिज़ाइन की पहली झलक मिलती है। iQOO 15 Ultra के बैक पैनल पर गोल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें लेंस रिंग के आकार में लगे हैं। यह डिज़ाइन इसे अन्य प्रीमियम फोन्स से अलग पहचान देता है। बॉडी पर छोटे नारंगी (ऑरेंज) एक्सेंट्स भी देखने को मिलते हैं, जो इसके गेमिंग फोकस को और मज़बूत करते हैं।
कूलिंग फैन फोन के निचले हिस्से के पास स्थित है और बाहर से साफ दिखाई देता है। iQOO ने इसे छुपाने की कोशिश नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस फैन के लिए पांच साल तक की प्रोटेक्शन प्लान भी पेश कर सकती है, जिससे साफ होता है कि यह कूलिंग सिस्टम फोन के डिज़ाइन का मुख्य हिस्सा है, कोई एक्स्ट्रा ऐड-ऑन नहीं।
iQOO 15 Ultra में 6.85-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसमें 2K रेज़ोल्यूशन मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह डिस्प्ले 165Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। पैनल सैमसंग का हो सकता है, हालांकि iQOO ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फोन Qualcomm के Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। यही चिपसेट स्टैंडर्ड iQOO 15 में भी मिलने की उम्मीद है, जिससे दोनों मॉडल्स की रॉ प्रोसेसिंग पावर लगभग समान होगी।
कूलिंग सिस्टम और गेमिंग कंट्रोल्स
iQOO 15 Ultra में इन-बिल्ट फैन इसकी सबसे बड़ी खासियत है। यह एडवांस कूलिंग सिस्टम लंबे गेमिंग सेशन्स के दौरान फोन का तापमान कंट्रोल में रखने में मदद करेगा, जिससे ओवरहीटिंग के कारण होने वाले परफॉर्मेंस ड्रॉप कम हो सकते हैं। जो यूज़र्स लंबे समय तक गेम खेलते हैं, उनके लिए स्थिर परफॉर्मेंस पीक पावर से ज़्यादा मायने रखती है।
लीक्स में यह भी दावा किया गया है कि फोन में शोल्डर ट्रिगर्स दिए जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो गेमिंग के दौरान यूज़र्स को सिर्फ टच कंट्रोल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और बेहतर कंट्रोल मिलेगा। कैमरा डिटेल्स अभी सीमित हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा की टेस्टिंग चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें ज़ूम परफॉर्मेंस बेहतर करने के लिए 50MP सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और IP68 रेटिंग (डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस) मिलने की भी उम्मीद है।