iQOO 15 Ultra जल्द होगा लॉन्च: पावरफुल 7,000mAh बैटरी, 200W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स, डिटेल्स हुई लीक

iQOO 15 Ultra 2026 जल्द लॉन्च होने वाला है, जिसमें 7,000mAh बैटरी और 200W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग, एक्टिव कूलिंग फैन और गेमिंग शोल्डर बटन जैसे खास फीचर्स मिल सकते हैं। देखिए पूरी डिटेल्स।

Updated On 2026-01-18 15:20:00 IST

iQOO 15 Ultra Battery and charging Speed Leak 

iQOO 15 Ultra 2026 का सबसे इंतज़ार किया जाने वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनने जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन 7,000mAh की पावरफुल बैटरी और 200W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। लीक्स में यह भी सामने आया है कि फोन में वायरलेस चार्जिंग, एक्टिव कूलिंग फैन और गेमिंग शोल्डर बटन जैसे खास फीचर्स दिए जा सकते हैं। यह डिवाइस iQOO 15 का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा और कंपनी इसे फरवरी 2026 में चीन में लॉन्च कर सकती है। आईए जानते हैं iQOO 15 Ultra की पूरी डिटेल और संभावित फीचर्स।

iQOO 15 Ultra की चार्जिंग स्पीड

हाल ही में iQOO 15 Ultra को चीन के 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर 100W चार्जर के साथ देखा गया। Digital Chat Station की कई Weibo पोस्ट्स में दावा किया गया है कि फोन 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करेगा, लेकिन नई पोस्ट में संकेत दिया गया है कि फोन दोहरी चार्जिंग स्पीड यानी 200W तक सपोर्ट कर सकता है।

टिपस्टर के अनुसार, iQOO 15 Ultra चीन में फरवरी की शुरुआत तक लॉन्च हो सकता है। श्रृंखला के लाइफसाइकिल के दौरान यह डिवाइस 200W फास्ट चार्जिंग तक जा सकता है, जो कुछ पैरेंट ब्रांड फ्लैगशिप मॉडल्स से तेज़ चार्जिंग क्षमता में इसे आगे रखेगा।

iQOO ने आखिरी बार 200W चार्जिंग iQOO 11 Pro (2022) में पेश की थी, जिसमें 4,700mAh बैटरी थी। इसके बाद कंपनी ने बैटरी क्षमता बढ़ाई और चार्जिंग स्पीड को धीरे-धीरे 120W और फिर 100W तक कम किया, जैसा कि हालिया iQOO 15 में देखा गया, जिसमें 7,000mAh बैटरी है।

iQOO 15 Ultra के संभावित फीचर्स

रिपोर्ट्स के अनुसार iQOO 15 Ultra में 7,000mAh या उससे बड़ी बैटरी हो सकती है। इसके अलावा, इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलने की संभावना है। जबकि यह कई स्पेसिफिकेशंस iQOO 15 से शेयर कर सकता है, यह कुछ फीचर्स जैसे कि एक्टिव कूलिंग फैन और गेमिंग शोल्डर बटन के साथ अलग दिख सकता है। ध्यान दें कि ये सभी जानकारी लीक्स और टिप्स पर आधारित हैं और iQOO के आधिकारिक ऐलान तक इन्हें संदेह के साथ लेना चाहिए।

Tags:    

Similar News

Moto Watch इंडिया में 23 जनवरी को होगी लॉन्च: 13 दिन की बैटरी, OLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा Polar फिटनेस