Realme Buds Clip: रियलमी ला रहा AI वाले स्टाइलिश ईयरबड्स, लंबी बैटरी लाइफ के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

Realme Buds Clip जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकते हैं। यह बड्स शानदार ओपन-ईयर डिज़ाइन, AI कॉलिंग, 36 घंटे बैटरी, 3D ऑडियो और IP55 रेटिंग के साथ लॉन्च होंगे। जानिए पूरी डिटेल्स।

Updated On 2026-01-18 13:10:00 IST

Realme Buds Clip India Launch 

Realme जल्द ही भारतीय बाजार में अपने नए Realme Buds Clip ईयरबड्स लॉन्च करने की तैयारी में है। ये ईयरबड्स स्टाइलिश ओपन-ईयर डिज़ाइन, AI-बेस्ड कॉलिंग फीचर्स और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आएंगे। कंपनी का दावा है कि ये ईयरबड्स बेहतर कंफर्ट, साफ कॉल क्वालिटी और रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए दमदार परफॉर्मेंस देंगे। खास बात यह है कि इनमें मॉडर्न कनेक्टिविटी, एडवांस ऑडियो टेक्नोलॉजी और मजबूत बिल्ड क्वालिटी भी देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं Realme Buds Clip के खास फीचर्स और पूरी डिटेल।

Realme Buds Clip की लॉन्च टाइमलाइन, स्पेसिफिकेशंस

कंपनी ने शुक्रवार को कन्फर्म किया कि Realme Buds Clip जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे, हालांकि अभी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। यह वायरलेस हेडसेट ओपन-ईयर डिज़ाइन के साथ आएगा, जो कान के अंदर सील नहीं होता, बल्कि कान पर टिकता है। इसका मकसद लंबे समय तक पहनने में आराम और आसपास की आवाज़ों को बेहतर तरीके से सुनने की सुविधा देना है।

Realme की ग्लोबल वेबसाइट पर मौजूद प्रोडक्ट पेज के मुताबिक, हर ईयरबड का वजन 5.3 ग्राम होगा। इसमें Titanium-Fit ईयर डिज़ाइन दिया गया है और मैट-फिनिश सरफेस होगी, जो पसीने और तेल से बचाव करने में मदद करेगी। ये ईयरबड्स Titanium Black और Titanium Gold कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे।

इस वायरलेस हेडसेट में 11mm डुअल-मैग्नेट लार्ज-एम्प्लीट्यूड डायनामिक स्पीकर्स दिए जाएंगे। इसके साथ कंपनी का सेल्फ-डेवलप्ड बास एन्हांसमेंट सिस्टम और NextBass एल्गोरिदम मिलेगा, जो लो-फ्रीक्वेंसी आउटपुट को बढ़ाने के साथ-साथ वोकल क्लैरिटी बनाए रखने का दावा करता है। इसके अलावा, ईयरबड्स में 3D स्पैशियल ऑडियो सपोर्ट और डायरेक्शनल साउंड टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जिससे ऑडियो लीकेज कम करने में मदद मिलेगी।

कॉलिंग के लिए हर ईयरबड में डुअल माइक्रोफोन दिए जाएंगे, जिनमें AI-बेस्ड एनवायरनमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन और विंड नॉइज़ रिडक्शन सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इनमें Bluetooth 5.4, SBC और AAC कोडेक सपोर्ट, डुअल-डिवाइस कनेक्शन और लो-लेटेंसी मोड दिया जाएगा, जिसका रिस्पॉन्स टाइम 45ms तक बताया गया है।

कंपनी के अनुसार, Realme Buds Clip सिंगल चार्ज पर 7 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देंगे, जबकि चार्जिंग केस के साथ कुल 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। ये ईयरबड्स IP55 रेटिंग के साथ धूल और पानी से सुरक्षित होंगे और USB Type-C पोर्ट के जरिए चार्ज किए जाएंगे।

Tags:    

Similar News

Moto Watch इंडिया में 23 जनवरी को होगी लॉन्च: 13 दिन की बैटरी, OLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा Polar फिटनेस