Moto Watch इंडिया में 23 जनवरी को होगी लॉन्च: 13 दिन की बैटरी, OLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा Polar फिटनेस
Motorola की नई Moto Watch भारत में 23 जनवरी को लॉन्च होगी। इसमें 13 दिन की बैटरी, OLED डिस्प्ले, Polar फिटनेस फीचर्स, GPS और कॉलिंग सपोर्ट मिलेगा। जानें पूरी डिटेल।
Moto Watch india Launched Date
Moto Watch India Launched Date: Motorola अपनी नई स्मार्टवॉच Moto Watch को भारत में 23 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। इसे Motorola Signature स्मार्टफोन के साथ पेश किया जाएगा। यह स्मार्टवॉच 13 दिन की लंबी बैटरी लाइफ, OLED डिस्प्ले और Polar के एडवांस फिटनेस फीचर्स के साथ आएगी। कंपनी ने हाल ही में इसे CES 2026 में पेश किया था और अब यह भारतीय यूज़र्स के लिए जल्द उपलब्ध होने वाली है। Moto Watch खास तौर पर उन यूज़र्स को टारगेट करती है जो हेल्थ ट्रैकिंग, स्टाइल और स्मार्ट फीचर्स का बैलेंस चाहते हैं। आइए इस अपकमिंग स्मार्टवॉच के बारें में विस्तार से जानें।
Moto Watch के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Moto Watch स्मार्टवॉच में 47mm एल्यूमिनियम केस के साथ 1.43-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। साइड में कंट्रोल के लिए स्टेनलेस स्टील का क्राउन मौजूद है। यूज़र्स सिलिकॉन, लेदर या स्टेनलेस स्टील बैंड में से चुन सकते हैं। डिस्प्ले को Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। यह IP68 रेटिंग के साथ धूल और पानी से सुरक्षित है, साथ ही इसमें 1 ATM रेटिंग भी है, यानी यह हल्के पानी में इस्तेमाल के लिए उपयुक्त है।
Motorola ने फिटनेस फीचर्स के लिए स्पोर्ट्स साइंस कंपनी Polar के साथ साझेदारी की है। यह वॉच स्टेप्स, हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, स्ट्रेस और स्लीप को ट्रैक करती है। इसमें Polar के Smart Calories, Nightly Recharge और Activity Score जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो सिर्फ आंकड़ों की बजाय रिकवरी और वर्कआउट की तीव्रता पर फोकस करते हैं। इसके अलावा हाइड्रेशन रिमाइंडर, दवा लेने की याद दिलाने वाले अलर्ट और कस्टम गोल्स भी मिलते हैं।
वॉच में ड्यूल-फ्रीक्वेंसी GPS दिया गया है और यह इन-बिल्ट स्पीकर व माइक्रोफोन के जरिए फोन कॉल्स भी संभाल सकती है। Motorola का moto ai नोटिफिकेशन और समरी मैनेज करता है, जिसमें सपोर्टेड फोन्स पर “Catch me up” फीचर भी शामिल है। यह वॉच Wear OS पर नहीं, बल्कि Motorola के खुद के सॉफ्टवेयर पर चलती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए Android 12 या उससे नया वर्ज़न जरूरी है।
बैटरी लाइफ सामान्य इस्तेमाल में 13 दिन तक और Always-On Display चालू होने पर करीब 7 दिन तक रहती है। Motorola के मुताबिक सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग से पूरे दिन का बैकअप मिल जाता है।
Moto Watch Matte Black और Matte Silver कलर ऑप्शंस में आएगी। लॉन्च के बाद इसे Flipkart, motorola.in और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। अमेरिका में यह वॉच 22 जनवरी 2026 से उपलब्ध होगी, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में फरवरी से बिक्री शुरू होगी।