Amazon Republic Day Sale 2026: ₹11,000 की तगड़ी छूट पर मिल रहा Google Pixel 9a, देखिए पूरी डील

Amazon Republic Day Sale 2026 में Google Pixel 9a पर ₹11,000 से ज्यादा की छूट मिल रही है। जानें कीमत, बैंक ऑफर, एक्सचेंज डील और स्पेसिफिकेशंस।

Updated On 2026-01-17 13:07:00 IST

Amazon Republic Day Sale 2026

Amazon Republic Day Sale 2026 की शुरुआत के साथ ही स्मार्टफोन सेगमेंट में जबरदस्त ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं। इस सेल के तहत Google Pixel 9a पर करीब ₹11,000 की तगड़ी छूट दी जा रही है, जिससे यह फोन अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गया है। दमदार कैमरा, स्मूद सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए जाना जाने वाला यह स्मार्टफोन बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स के साथ और भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। अगर आप एक प्रीमियम एक्सपीरियंस वाला मिड-रेंज स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह डील आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। 

Google Pixel 9a पर मिल रहा बंपर ऑफर 

Google Pixel 9a अमेज़न पर फिलहाल ₹38,889 में लिस्टेड है, जो इसकी लॉन्च कीमत से ₹11,110 कम है। SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को अतिरिक्त ₹1,000 की छूट भी मिल सकती है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत और घट जाती है। इसके अलावा, अमेज़न ₹1,367 प्रति माह से शुरू होने वाले नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी दे रहा है।

जो लोग अपने पुराने फोन से अपग्रेड करना चाहते हैं, वे अमेज़न के एक्सचेंज प्रोग्राम का भी लाभ उठा सकते हैं। पुराने डिवाइस के ब्रांड, मॉडल और कंडीशन के आधार पर ₹36,500 तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है।

Google Pixel 9a के स्पेसिफिकेशंस

Google Pixel 9a में Google का Tensor G4 चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 5,100 mAh की बैटरी मिलती है। स्मार्टफोन में 6.3-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन मिला है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन HDR कंटेंट के लिए 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और अधिकतम 2700 निट्स तक की ब्राइटनेस दे सकता है। कैमरा की बात करें तो Pixel 9a के पीछे ड्यूल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Tags:    

Similar News

200MP कैमरा, AI पोर्ट्रेट और प्रीमियम लुक: Oppo Reno 15 Series 5G ने मचाया धमाल, जानें कीमत