Infinix Note Edge: स्लिम बॉडी, AMOLED डिस्प्ले और 6500mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, देखिए कीमत और फीचर्स
Infinix Note Edge ग्लोबली मार्केट में लॉन्च हो गया है। इसमें स्लिम डिजाइन, 6,500mAh बैटरी, कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और Dimensity 7100 प्रोसेसर जैसे दमदार फीचर्स मिलते है। जानिए कीमत और पूरी डिटेल्स।
Infinix Note Edge Launched with 6500mah Battery
Infinix Note Edge Launched: Infinix ने हाल ही में एक नया बजट स्मार्टफोन पेश किया है, जो आकर्षक और स्लीक डिजाइन के साथ आता है। इसका नाम Infinix Note Edge है। इसमें पतली बॉडी के बावजूद इसमें 6500mah की बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और Dimensity 7100 प्रोसेसर मिलता है, जो रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए अच्छी परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ का वादा करता है। आइए देखिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारें में विस्तार से जानें।
Infinix Note Edge के स्पेसिफिकेशंस
नया Infinix Note Edge अपने स्लिम और मॉडर्न डिजाइन के कारण खास है। इसकी मोटाई सिर्फ 7.2 मिमी है और वजन लगभग 185 ग्राम है। फोन के फ्रंट में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग, 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 7i मौजूद है।
परफॉर्मेंस के लिए Infinix Note Edge में MediaTek Dimensity 7100 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB LPDDR5X रैम और 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरे की बात करें तो इसके रियर में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा मौजूद है।
अन्य खास फीचर्स में IR ब्लास्टर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, JBL ट्यूनिंग वाले स्टीरियो स्पीकर्स, Bluetooth 5.3, NFC, Android 16 पर आधारित XOS 16 कस्टम स्किन, और पानी व धूल से सुरक्षा के लिए IP65 रेटिंग शामिल है।
Infinix Note Edge की कीमत
Infinix Note Edge की शुरुआती कीमत 200 अमेरिकी डॉलर रखी गई है। यह स्मार्टफोन Lunar Titanium, Stellar Blue, Shadow Black और Silk Green जैसे कई रंगों में उपलब्ध होगा।