खुशखबरी!: 2 दिन बाद iPhone 17 सीरीज और iPhone Air की सेल होगी शुरू, मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट
iPhone 17 सीरीज की सेल भारत में 19 सितंबर से शुरू हो रही है। जानें पहली सेल ऑफर के तहत फोन पर कितना डिस्काउंट मिलेगा और इसे कैसे पा सकते हैं।
iPhone 17 series and iPhone Air sale will begin after 2 days
Apple के फैन्स के लिए बड़ी खबर है। iPhone 17 सीरीज को हाल ही में भारत समेत ग्लोबली मार्केट में लॉन्च किया गया है। अब यह फोन 2 दिन बाद यानी शुक्रवार 19 सितंबर से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि फोन के प्री-ऑर्डर पहले से शुरू है।
apple के लेटेस्ट आईफोन 17 सीरीज में यूनिक डिजाइन, दमदार प्रोसेसर, बैटरी-कैमरा दिया है। खास बात है कि कंपनी पहली सेल में हैंडसेट पर शानदार ऑफर्स दे रही है। इनमें नो-कॉस्ट EMI, बैंक कैशबैक और एक्सचेंज डील्स शामिल हैं। ग्राहक Croma, Ingram Micro India, और Vijay Sales पर इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।
Croma पर iPhone 17 सीरीज ऑफर्स:
Croma पर iPhone 17 सीरीज की खरीदारी पर ₹6,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। ग्राहक छह महीने तक नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी चुन सकते हैं, अगर वे एकमुश्त भुगतान नहीं करना चाहते। ये ऑफर्स Croma की वेबसाइट और देशभर के 500 से ज्यादा स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।
Ingram Micro India पर iPhone 17 सीरीज ऑफर्स:
Ingram Micro India से iPhone 17 (वेनिला वेरिएंट) खरीदने पर ₹6,000 का इंस्टेंट कैशबैक और 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI का लाभ मिलेगा। वहीं, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Max, और iPhone Air पर ₹4,000 का कैशबैक और 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI दी जा रही है। ग्राहक चाहें तो EMI को 24 महीनों तक भी बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा, पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को ₹7,000 तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है। हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी।
‘iPhone for Life’ प्रोग्राम:
Ingram Micro India ने अपने ‘iPhone for Life’ प्रोग्राम को भी नई iPhone 17 सीरीज के लिए लागू कर दिया है। इस स्कीम के तहत, ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड धारक फोन की कीमत का 75% हिस्सा 24 महीनों तक EMI में चुका सकते हैं। बाकी 25% राशि अवधि के अंत में अदा की जा सकती है। ग्राहक चाहें तो इस 25% अमाउंट के लिए एश्योर्ड बायबैक विकल्प (Guaranteed Buyback) भी चुन सकते हैं।
Reliance Digital पर iPhone 17 सीरीज ऑफर्स
Reliance Digital ने घोषणा की है कि ग्राहक बैंक ऑफर्स, कैशबैक विकल्प, और प्री-ऑर्डर करने पर गारंटीड डिलीवरी की सुविधा की उम्मीद कर सकते हैं, चाहे वे ऑनलाइन ऑर्डर करें या ऑफलाइन।
Vijay Sales पर iPhone 17 सीरीज ऑफर्स
Vijay Sales पर iPhone 17 के बेस मॉडल पर ₹6,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के टॉप-एंड 2TB वेरिएंट पर ₹4,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, SBI कार्ड धारक नए iPhone Air पर ₹4,000 की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं।