iPhone 15 Pro की कीमत में बड़ी गिरावट: अब सिर्फ ₹58,000 में करें ऑर्डर, यहां मिल रहा तगड़ा ऑफर

रिलायंस डिजीटल की साइट पर iPhone 15 Pro का 128GB मॉडल अब सिर्फ ₹58,103 में खरीद के लिए उपलब्ध है। साथ ही आपको बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आइए जानें ऑफर प्राइस और फीचर्स ।

Updated On 2025-12-02 12:49:00 IST

iPhone 15 Pro की कीमत में बड़ी गिरावट: अब सिर्फ ₹58,000 में करें ऑर्डर।

भारत में आईफोन खरीदना हर युवा के लिए सपने जैसा होता है। लेकिन आईफोन्स दूसरे फोन्स की तुलना में बेहद महंगे होते हैं। जिसके चलते हर कोई इन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता है। लेकिन जब से ऐप्पल ने iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया है, तब से आईफोन के पुराने मॉडल्स के दाम में बड़ी गिरावट देखी गई है। खासतौर पर iPhone 15 Pro के 128GB मॉडल की कीमत में बड़ी कटौती देखने को मिली है।

दरअसल, रियलायंस डिजीटल की साइट पर iPhone 15 Pro का 128 GB वेरिएंट लॉन्च प्राइस से आधे दाम पर मिल रहा है, जो शॉपर्स के लिए एक सुनहरा मौका है। आप अभी इसे केवल ₹58,000 में ऑर्डर कर सकते हैं। यदि आप नया आईफोन लेने का या फिर अपने बेस वेरिएंट अपग्रे़ड करने का प्लान कर रहे हैं, तो यह मौका हाथ से न गवाएं। आइए जानें पूरा ऑपर प्राइस और फीचर्स।

iPhone 15 Pro की कीमत में बड़ी कटौती

आईफोन 15 प्रो रिलायंस डिजीटल की साइट पर 47% की छूट के साथ ₹58,103 की कीमत पर लिस्टिड है। जबकि एप्पल ने iPhone 15 Pro के बेस मॉडल (128GB) को ₹1,09,900 की कीमत पर लॉन्च किया गया था। खास बात है कि यदि आप HSBC क्रेडिट कार्ड से आईफोन 15 प्रो को EMI पर खरीदते हैं, तो 7.5% यानी अधिकतम ₹7,500 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इससे आप इस हैंडसेट को और भी अधिक प्रभावी कीमत पर अपना बना सकेंगे।

iPhone 15 Pro के फीचर्स

iPhone 15 Pro में 6.1 इंच की स्क्रीन है और इसका डिज़ाइन टाइटेनियम फ्रेम के साथ ग्लास बैक पैनल में आता है। यह डिवाइस A17 बायोनिक चिपसेट से लैस है, जो उच्च प्रदर्शन प्रदान करता है। स्टोरेज विकल्प 1TB तक उपलब्ध हैं और इसमें 8GB तक की RAM दी गई है। iPhone 15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और दो 12-12 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Tags:    

Similar News